Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala Accident News: कार सेवा कर UP से लौट रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत; भांजा घायल

    By Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 08:01 PM (IST)

    हरियाणा के अंबाला में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कार सेवा कर उत्तर प्रदेश से लौट रही एक गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि भांजा घायल हुआ है। घायल की शिकायत के आधार पर अंबाला के साहा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    कार सेवा कर UP से लौट रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    अंबाला, जागरण संवाददाता। Ambala Accident News कार सेवा कर उत्तर प्रदेश से पंजाब के पटियाला में लौट रहे पिता-पुत्र की हादसे में मौत हो गई जबकि उनका भांजा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साहा थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी शिकायत में न्यू यादवेंद्र सिंह कॉलोनी पटियाला निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह खालसा मेडिकल स्टोर पटियाला व शहीद तारू सिंह वृद्ध आश्रम पटियाला में कार सेवा भी करता है। 19 अगस्त का वह आ सका मेरा नाना जंग सिंह जोकि बिंद्रा कालोनी गली नंबर तीन पटियाला में रहे थे और उसके मामा सरूप सिंह, पटियाला आश्रम की गाड़ी में सवार होकर कार सेवा के लिए उत्तर प्रदेश गए थे।

    पिता-पुत्र ने मौके पर तोड़ दिया दम

    गुरप्रीत ने बताया कि 20 अगस्त को कार सेवा से फारिग होकर इसी गाड़ी से अपने घर जा रहे थे। 21 अगस्त को रात करीब एक बजे उनकी गाड़ी जब पंचकूला हाईवे साहा के पास पहुंची तो अचानक खराब हो गई। जब वह रात करीब सवा एक बजे गाड़ी को साइड में लगाकर गाड़ी के पास खड़े ही हुए थे कि यमुनानगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में सीधे टक्कर मार दी। वह टक्कर लगने से साइड में सड़क से नीचे जा गिरा और उसके नाना जंग सिंह व मामा सरूप सिंह गाड़ी की चपेट में आ गए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

    गुरप्रीत सिंह ने कहा कि ट्रक की टक्कर लगने से उनकी गाड़ी डिवाइडर को क्रास करते हुए दूसरी साइड में रोड से पार नीचे खड्ढों मे जा गिरी। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। दूसरी और आरोपित ट्रक चालक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस उन्हें एंबुलेंस के जरिए छावनी नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसके नाना और मामा को मोर्चरी में रखवा दिया गया।

    साथ ही मृतकों की गाड़ी और ट्रक को क्रेन के माध्यम से उठवाया। इस हादसे में गुरप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया। दोपहर बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner