अंबाला के होटल में रुका था प्रेमी जोड़ा, सुबह होते ही युवती ने बुला ली पुलिस; और फिर...
अंबाला में एक युवती पर ब्लैकमेल करने और तीन लाख रुपये मांगने का आरोप लगा है। रजत नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली की एक युवती उसके चचेरे भाई को ब्लैकमेल कर रही है। युवती ने होटल में पुलिस को बुलाकर हंगामा किया और पैसे की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। थाना पड़ाव पुलिस के पास एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवती पर आरोप है कि वह ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये देने की डिमांड कर रही है।
पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में रजत ने बताया कि उसका चचेरा भाई की दोस्ती दिल्ली में रहने वाली युवती से है। वह उससे लगातार बातचीत करता रहता था।
इसी दौरान यह युवती मिलने के लिए अंबाला आई और दोनों आपस में बातचीत होटल में रुके हुए थे। सुबह के समय उसका भाई उस समय हैरान हो गया, जबकि युवती ने डायल 112 को कॉल कर होटल में बुला लिया।
इस पर हंगामा खड़ा हाे गया। वह भी जानकारी मिलने पर होटल पहुंच गया। यहां पर देखा कि युवती ने अपने मुंह बोले भाई मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली को भी बुला लिया था। उसके भाई ने बताया कि यह युवती उसे ब्लैकमेल कर रही है। युवती से बातचीत भी की, लेकिन वह उसके चचेरे भाई को केस में फंसाने की धमकी देने लगी।
यही नहीं उसने तीन लाख रुपये की डिमांड भी रख दी। बातचीत में कोई हल नहीं निकला, जिस पर पुलिस ने रजत की शिकायत पर केस दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।