अंबाला में अवैध गर्भपात का किट बेच रहा था शख्स, पुलिस ने महिला को ग्राहक बनाकर भेजा; जानिए फिर क्या हुआ?
अंबाला में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली दवाएं बेचने के आरोप में रविंद्र कुमार शर्मा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान गर्भपात किट नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को छापेमारी कर अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली दवाएं बेचने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित रविंद्र कुमार शर्मा, जो एक निजी अस्पताल में कार्यरत है, सेक्टर 10 का निवासी है।
छापेमारी के दौरान टीम ने गर्भपात किट, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना अंबाला शहर में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर में अवैध तरीके से एमटीपी किट बेच रहा है।
इस सूचना के बाद 23 अगस्त को उपसिविल सर्जन (पीएनडीटी/एमटीपी) डॉ. मुकेश कंडारा और ड्रग कंट्रोल अधिकारी हेमंत ग्रोवर के नेतृत्व में रेडिंग टीम बनाई गई। टीम ने पुलिस चौकी को सूचित कर दो पुलिस कर्मचारियों को साथ लिया।
ऐसे पकड़ा आरोपित
योजना के तहत एक महिला को ग्राहक बनाया। महिला ने आरोपी से 1000 रुपये में गर्भपात किट खरीदी। आरोपित ने उसे दवा खाने का तरीका भी बताया। जैसे ही महिला ने बाहर आकर इशारा किया, टीम ने तुरंत छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपित की जेब से वही 500-500 रुपये के नोट बरामद हुए जो पहले महिला को दिए गए थे।
यह सामान मौके से बरामद
टीम ने मौके से एमटीपी किट बरामद की, जिसका उपयोग गर्भपात के लिए किया जाता है। यह किट केवल पंजीकृत चिकित्सक द्वारा ही लिखी जा सकती है। आरोपित द्वारा इसका खुली बिक्री करना एमटीपी एक्ट 1971 का उल्लंघन है। थाना अंबाला शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।