Ambala Health News: 87 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बीएमएस डाक्टर मरीजों का करेंगे उपचार
Ambala Health News अंबाला में चिकित्सकों की कमी अब दूर होगी। 87 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बीएमएस डाक्टर मरीजों का उपचार करेंगे। प्रत्येक हेल्थ वेलनेस सेंटर पर 5 हजार की आबादी के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा होगा।

अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला के नागरिक अस्पतालों की तर्ज पर अब 5 हजार की आबादी के स्वास्थ्य की देखभाल कर उपचार करने के लिए हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। अंबाला में 87 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब स्वास्थ्य विभाग ने बीएमएस चिकित्सकों की भर्ती की औपचारिकता पूरी कर ली है। बाकी बचे हुए सेंटर पर अब नेशनल स्वास्थ्य मिशन स्कीम के तहत चिकित्सक से लेकर विशेषज्ञ लगाए जाएंगे, जो सेंटर पर आने वाले रोगियों का बेहतर उपचार करके स्वस्थ करने का काम करेंगे।
जरूरत के हिसाब से सेंटर पर होंगी दवाएं
मरीजों के लिए जरूरी दवाओं का स्टाक भी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर होगा। इसके लिए वेयरहाउस में रोजाना मिंटेन हो रहे इंडेंट के साथ डिमांड आने पर दवाओं की आपूर्ति तुरंत करानी होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एक खास वैन की व्यवस्था कर रहा है, जिससे दवाओं का स्टाक सेंटर पर पहुंचाया जाएगा।
नमूने लेने की व्यवस्था पर विचार
मरीजों के बीमारी की जांच के लिए नमूने लेने की भी योजना पर काम चल रहा है। नमूने नजदीकी नागरिक अस्पताल के लैब में टेस्ट करके रिपोर्ट तुरंत के तुरंत संबंधित सेंटर पर आनलाइन पहुंचाने की व्यवस्था है। इसके लिए मरीज के पंजीकृत मोबाइल पर भी रिपोर्ट भेजा जाएगा।
टीका लगाने के लिए होंगे स्टाफ
हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर पर वैक्सीनेशन के अलावा गर्भवती व नवजात को टीका लगाने के लिए कुशल स्टाफ के साथ स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती होगी। गर्भवती के घर पर पहुंचकर जांच करने से लेकर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए आंगनबाड़ी वर्करों को लगाया गया है।
सरकार आमजन काे सरल स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। अब सरकार ने अंत्योदय के लाभार्थियों को इस योजना का विशेष लाभ मिलेगा।
डा. कुलदीप सिंह, सिविल सर्जन अंबाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।