Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में नकली डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग ने कसा शिकंजा, एमटीपी किट सहित दबोचा; क्लीनिक सील

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    अंबाला के सिंगावाला गांव में स्वास्थ्य विभाग ने एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा मारा। मंजीत सिंह नामक यह डॉक्टर अवैध एमटीपी किट के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। क्लिनिक को सील कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की बात कर रहा है।

    Hero Image
    नकली डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग ने कसा शिकंजा, एमटीपी किट सहित दबोचा। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। गांव सिंगावाला में मंगलवार को एक झोलाछाप डॉक्टर मंजीत सिंह के क्लीनिक पर छापा मारकर उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक से अवैध एमटीपी किट बरामद की गईं। क्लीनिक को सील कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाने की कार्रवाई सदर थाने में चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने के भीतर स्वास्थ्य विभाग की यह छठी रेड थी। अब तक चार मामलों में पुलिस केस दर्ज कर चुकी है।जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दशमेश क्लीनिक पर छापा मारा, तो वहां का नजारा हैरान करने वाला था। बिना किसी मेडिकल डिग्री के मंजीत सिंह नाम का व्यक्ति मरीजों का इलाज कर रहा था। टीम ने जब उससे पूछताछ की तो उसने खुद को निर्दोष बताया।

    मंजीत सिंह ने टीम के सामने दावा किया, मैं सिर्फ मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर जांचता था। किसी तरह का इलाज नहीं करता और न ही मैंने किसी को कोई दवा दी है। मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। मंजीत ने कहा कि वह सिर्फ एक फार्मासिस्ट है और उसने सभी नियम-कानूनों का पालन किया है।

    लेकिन मौके पर मिली एमटीपी किट ने उसके दावे की पोल खोल दी। मौके से मिली एमटीपी किट और अन्य सामान इस बात का सबूत है कि आरोपित मंजीत सिर्फ ब्लड प्रेशर जांचने तक सीमित नहीं था।

    ये किट्स अवैध गर्भपात के लिए इस्तेमाल होती हैं, जो गंभीर अपराध है। आरोपित के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगा, क्योंकि ये सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। डॉ. मुकेश कंडारा, डिप्टी सिविल सर्जन।