Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 18 अक्टूबर को अंबाला आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, एयरफोर्स स्टेशन में होने वाले कार्यक्रम में होंगी शामिल

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 08:51 AM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर को अंबाला कैंट एयरफोर्स स्टेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस यात्रा की तैयारियों के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। राष्ट्रपति के आगमन से पहले अधिकारी तैयारियों का जायजा लेंगे। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन राफेल की तैनाती के कारण सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 को अंबाला में, एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम में होंगी शामिल (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर को अंबाला कैंट एयरफोर्स स्टेशन में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। इसी को लेकर एयरफोर्स की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर बैठकें भी की जा रही हैं। सुरक्षा, ट्रैफिक सहित तमाम बिंदुओं पर एयरफोर्स व अन्य संबंधित विभागाें को अलर्ट किया गया है। राष्ट्रपति के दौरे से पहले अधिकारी अंबाला पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे।

    फिलहाल अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि अंबाला का एयरफोर्स स्टेशन काफी अहम है, जबकि यहां पर राफेल की तैनाती भी है। सामरिक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण भी है।