Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सीनियर DPO के चेंबर में रेलवे यूनियन ने पहले DCM को पीटा, बाद में अधिकारियों ने कर दिया ट्रांसफर

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:02 PM (IST)

    अंबाला में रेलवे यूनियन और सीनियर डीसीएम के बीच मारपीट हो गई। सीनियर डीपीओ के चेंबर में यह घटना हुई जिसके बाद सीनियर डीसीएम का तबादला कर दिया गया। सीनियर डीसीएम ने दिल्ली के पहाड़गंज थाने में मामला दर्ज कराया है। रेलवे ने मारपीट के आरोपों में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। सीनियर डीसीएम निशांत नारायण ने कामर्शियल इंस्पेक्टर का तबादला किया था।

    Hero Image
    सीनियर DPO के चेंबर में रेलवे यूनियन ने DCM को पीटा। सांकेतिक फोटो

    दीपक बहल, जागरण अंबाला। रेलवे यूनियन और वरिष्ठ वाणिज्यक मंडल प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) के बीच चल रही खींचतान मारपीट में तबदील हो गई। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (सीनियर डीपीओ) के चेंबर में सीनियर डीसीएम की पिटाई कर दी और बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने सीनियर डीसीएम का ही तबादला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तबादले के आदेश प्रशासनिक बताए हैं, लेकिन इस विवाद के अलावा अन्य और कारण सामने आ रहे हैं। खैर, पिटाई के बाद सीनियर डीसीएम ने पहाड़गंज थाना दिल्ली में मामला दर्ज कराया है। इस पूरे प्रकरण में सीनियर डीपीओ और मौके पर पहुंची आरपीएफ के बयानों पर दर्ज मुकदमे की तफ्तीश आगे बढ़ेगी।

    रेलवे ने सीनियर डीसीएम से मारपीट के आरोपों में दो कर्मचारियों को निलंबित भी किया है। यह पूरा विवाद आजकल रेलवे में सुर्खियों में है। एक ओर विभागीय जांच तो दूसरी ओर अब पुलिस तफ्तीश कर रही है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली मंडल में कामर्शियल इंस्पेक्टर का तबादला सीनियर डीसीएम निशांत नारायण ने किया था।

    इसके अलावा भी यूनियन से सीनियर डीसीएम के कई विवाद शुरू हो गए थे। 14 अगस्त को सीनियर डीपीओ के चेंबर में सीनियर डीसीएम व यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें विवाद और मारपीट शुरू हो गई। सीनियर डीसीएम ने 18 अगस्त को एफआइआर दर्ज करवाई, जिसके मुताबिक उन्होंने कहा कि सीनियर डीपीओ ने अपने चेंबर में सीनियर डीसीएम को बुलाया था।

    इस दौरान यूनियन के कुछ पदाधिकारी भी चेंबर में बैठे थे। इस बीच कहासुनी हो गई और अधिकारी ने आरोप लगाया कि दबाव में उनसे यूनियन काम करवाना चाह रही थी। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और गहमागमी बढ़ गई।

    अधिकारी के अनुसार उसे सीनियर डीपीओ के कहने पर क्षमा याचना की। इसी बीच सीनियर डीसीएम की पिटाई कर दी और सीनियर डीपीओ ने आरपीएफ स्टाफ को मौके पर बुलाया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन मामला उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया।

    वरिष्ठ अधिकारियों ने सीनियर डीपीओ से जवाब तलब किए

    सूत्रों के अनुसार यह मामला उत्तर रेलवे के मुख्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया। इसको लेकर मुख्यालय के अधिकारियों ने भी अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

    सीनियर डीसीएम ने अपना पक्ष रखा ही, लेकिन इस में सबसे अहम पहलू सीनियर डीपीओ का चेंबर रहा, जहां पर घटना का दावा किया गया। सीनियर डीपीओ से भी अधिकारियों ने घटनाक्रम की जानकारी ली और उसके कुछ समय बाद ही सीनियर डीसीएम का तबादला हो गया।