अंबाला में 23 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, मौत से पहले किसी लड़की से फोन पर हुई थी बहस
अंबाला के खत्रवाड़ा में 23 वर्षीय ईशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मुलाना मेडिकल कॉलेज में काम करती थी। उसकी मां ने उसे कमरे में फंदे से झूलते हुए पाया। परिजनों के अनुसार ईशा की आत्महत्या से पहले किसी युवती से फोन पर बहस हुई थी जिसके बाद वह परेशान थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। खत्रवाड़ा में रहने वाली 23 वर्षीय ईशा ने फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से कुछ समय पहले उसकी फोन पर किसी युवती से खूब कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। जानकारी के अनुसार खत्रवाड़ा में रहने वाली ईशा मुलाना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सद्दोपुर में केयर टेकर का काम करती थी। बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे ईशा की मां किरण उसे खाना देने के लिए कमरे में गई थी।
ईशा ऊपर वाले कमरे में रहती थी। मां ने पहले आवाज लगाई, लेकिन ईशा ने जवाब नहीं दिया तो मां उसके कमरे में चली गई। किरण ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जवाब नहीं दिया तो उसने खिड़की से देखा तो ईशा फंदे से झूल रही थी। इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया।
ईशा एग्जास्ट फैन वाली खिड़की पर चुन्नी का फंदा बनाकर उसपर झूल रही थी। इससे पहले उसने अपने कमरे के पंखे पर फंदा बनाकर झूलने का प्रयास भी किया, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो सकी थी।
इसके बाद उसने एग्जास्ट फैन वाली खिड़की पर फंदा बांधा। परिजनों ने विलाप करते हुए बताया कि फोन पर किसी युवती के साथ उसकी खूब बहस हुई थी उसके बाद वह परेशान थी। ईशा की दो बहनें और तीन भाई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।