Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलभराव से बहादुरगढ़ के स्कूलों में शिक्षा पर संकट, बुपनिया, लुक्सर व रोहद के स्कूल में अभी भी जलभराव की आफत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:13 PM (IST)

    बहादुरगढ़ के बुपनिया लुक्सर और रोहद के स्कूलों में जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है। बुपनिया का स्कूल स्थानांतरित किया गया है जबकि लुक्सर का स्कूल चौपाल में चल रहा है। रोहद के स्कूल में पानी भरा हुआ है जिससे कक्षाएं बाधित हो रही हैं। जलभराव से मच्छरों के पनपने से बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा है और निकासी मुश्किल हो रही है।

    Hero Image
    रोहद गांव के राजकीय स्कूल में जमा बरसाती पानी। जागरण

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बुपनिया, लुक्सर व रोहद के स्कूलों में अभी भी जलभराव की आफत है। गंगड़वा में भी हालात बदतर हैं।

    बुपनिया का राजकीय स्कूल तो दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया है। इसमें 107 बच्चे पढ़ते हैं। गांव के कन्या स्कूल में ही शाम के सत्र में कक्षाएं लगती हैं। इसी तरह लुक्सर गांव का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन दिनों गांव की चौपाल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है। यहां पर 150 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। वहीं रोहद गांव के राजकीय स्कूल का पूरा परिसर पानी से भरा हुआ है।

    हालांकि यहां से निकासी के लिए पंप लगाए गए हैं, लेकिन पानी कई कमरों में भी जमा है। इससे बच्चों की कक्षाएं प्रधानाचार्य कक्ष व अन्य कमरों में लगाई जा रही है।

    जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। इससे बच्चों के स्वास्थ्य को भी खतरा है। जब आपदा आई तो उस समय बहादुरगढ़ ब्लाक के 13 स्कूलों में जलभराव की रिपोर्ट मिली थी। इनमें से अभी कई स्कूलों में स्थिति जस की तस है। चारों तरफ पानी होने से वहां से निकासी भी नहीं हो पा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'और कहीं जाओ...', स्कूलों में जागरूकता अभियान के लिए पहुंची संस्था, हरियाणा की महिला अधिकारी ने दिया गजब जवाब