Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत व पानीपत की घटना के बाद पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 07:00 AM (IST)

    सोनीपत व पानीपत में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की घटना के बाद बहादुरगढ़ में भी पुलिस ने कई जगह छापेमारी की। हालांकि यहां पर अभी तक जहरीली शराब से जुड़ा तो कोई मामला सामने नहीं आया है मगर पुलिस की छापेमारी में शुक्रवार को अवैध शराब के साथ पांच लोगों को जरूर गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    सोनीपत व पानीपत की घटना के बाद पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : सोनीपत व पानीपत में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की घटना के बाद बहादुरगढ़ में भी पुलिस ने कई जगह छापेमारी की। हालांकि यहां पर अभी तक जहरीली शराब से जुड़ा तो कोई मामला सामने नहीं आया है, मगर पुलिस की छापेमारी में शुक्रवार को अवैध शराब के साथ पांच लोगों को जरूर गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा इसमें लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के निर्देश पर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से बेचने के लिए रखी हुई अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभिन्न टीमों ने थाना बादली क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से अवैध देसी शराब बरामद की। बादली में एक भट्ठे पर तीन आरोपितों जय भगवान, दयानंद व राजेश को काबू किया। तीनों गांव खेड़ी जट के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 55 बोतल, 24 अद्धे तथा 3 पव्वे देसी शराब बरामद की गई। तीनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना बादली में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। वहीं, थाना सेक्टर-6 बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को काबू करके उसके कब्जे से अवैध देसी शराब बरामद की गई। ढाबे पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा ढाबा संचालक नरेश उर्फ शत्रु को काबू किया। वह गांव नूना माजरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से 42 बोतल देसी शराब बरामद की गई। थाना सेक्टर 6 में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना आसौदा की एक टीम ने संदीप निवासी गांव आसंडा को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर मांडौठी मोड़ से अवैध शराब बेचते काबू किया गया। उसके कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई।