Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी में दर्दनाक घटना, सिचांई विभाग के कर्मचारी को सांप ने डंसा; जलभराव में मोटर चालू करने के लिए पानी में उतरा था

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:03 PM (IST)

    भिवानी के बड़ेसरा गांव में बारिश से जलभराव होने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी पंकज को मोटर चालू करते समय सांप ने काट लिया। कांग्रेस नेता अशोक कादियान ने सिंचाई विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि मोटर पानी में है और ऑटोमैटिक स्टार्टर नहीं लगा है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

    Hero Image
    पानी निकासी की मोटर चालू करने के लिए पानी में उतरे कर्मचारी पंकज को सांप ने डंसा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी। बारिश ने गांव बड़ेसरा के निवासियों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। जहां जलभराव की वजह से गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी समस्या का हल करने के प्रयास में सिंचाई विभाग के एक कच्चे कर्मचारी पंकज को मोटर चालू करने जाते समय मंगलवार को एक सांप ने काट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कादियान ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर सिंचाई विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। कादियान ने कहा कि यह घटना तब हुई जब गांव के जल निकासी पंपिंग स्टेशन पर लगे मोटर को चालू करने के लिए पंकज पानी में उतर रहे थे।

    अशोक ने बताया कि मोटर पानी के बीच में रखी हुई है और उसमें कोई आटोमैटिक स्टार्टर नहीं लगा है। इसी कारण हर बार मोटर को चालू करने के लिए कर्मचारी को पानी के बीच में उतरना पड़ता है। विभाग की इस घोर लापरवाही ने आज एक कर्मचारी की जान जोखिम में डाल दी।

    अशोक कादियान ने आक्रोशित होकर कहा कि एक आटोमैटिक स्टार्टर लगाया जाए, लेकिन हमारी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस पानी में सांपों का बसेरा है, और इस तरह की दुर्घटना होना तय था।

    अशोक कादियान ने जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले का तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।