Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड की रिंग में चले मिनी क्यूबा के मुक्के, हरियाणा की तीन बेटियां आज पदक का रंग बदलने रिंग में उतरेंगी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:07 PM (IST)

    इंग्लैंड में चल रही विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भिवानी की तीन बेटियां नुपुर श्योराण पूजा रानी बोहरा और जैस्मिन लंबोरिया सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। नुपुर कैप्टन हवासिंह श्योराण की पौती हैं। पूजा और जैस्मिन ने भी हवासिंह अकादमी से प्रशिक्षण लिया है। तीनों मुक्केबाज अब पदक जीतने के लिए रिंग में उतरेंगी। कोच संजय श्योराण और संदीप लंबोरिया उनकी सफलता के लिए आशान्वित हैं।

    Hero Image
    इंग्लैंड विश्व मुक्केबाजी में हरियाणा की तीन बेटियां

    सुरेश मेहरा, भिवानी। इंग्लैंड विश्व मुक्केबाजी की रिंग में मिनी क्यूबा भिवानी की तीन मुक्केबाज बेटियों के मुक्के खूब चले। तीनों अपने-अपने मुकाबले जीत पदक पक्का करने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गईं। अब 12 और 13 सितंबर को पदक का रंग बदलने के लिए वह रिंग में उतरेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुपुर श्योराण वर्ष 1960 और 1970 के दशक में भारतीय मुक्केबाजी सम्राट और बाक्सिंग में देश को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले कैप्टन हवासिंह श्योराण की पौती हैं। ओलिंपयन पूजा बोहरा कैप्टन हवासिंह अकादमी से निकली हैं और जैसमिन लंबोरिया की आरंभिक बेसिक प्रैक्टिस भी यहीं से हैं।

    कैप्टन हवासिंह जैसमिन के पिता के नाना थे। नुपुर के कोच उनके पिता भीम अवार्डी मुक्केबाज संजय श्योराण हैं और ओलिंपियन पूजा भी उनसे ही मुक्केबाजी के गुर सीख रही हैं। जैसमिन लंबोरिया के कोच उनके चाचा संदीप लंबोरिया हैं।

    दादा की तरह हैवी वेट मुक्केबाज हैं नुपुर श्योराण

    अर्जुन अवार्डी और पदमश्री सम्मान से सम्मानित कैप्टन हवासिंह की पौती 80 प्लस भार वर्ग में नुपुर श्योराण भी अपने दादा की तरह हैवी वेट मुक्केबाज हैं। उनका सेमीफाइनल मुकाबला तुर्किए की मुक्केबाज के साथ है। अब तक के अपने मुकाबले जीतने के बाद नुपुर का हौसला सातवें आसमान पर है और पदक का रंग बदलने के लिए बेताब है।

    पूजा रानी बोहरा 80 किलो भार वर्ग में इंग्लैंड की मुक्केबाज से दो-दो हाथ करने रिंग में उतरेंगी। इंग्लैंड की मुक्केबाज एमिली एस्किथ तुर्किए की छह बार की विश्व चैंपियन काे हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। पूजा हाैसले से सराबाेर हैं और पदक का रंग बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पूजा ने बताया वह अपनी बेस्ट परफोरमेंस देंगी। कोच भीम अवार्डी संजय श्योराण ने कहा भिवानी की तीनों बेटियां अच्छी परफोरमेंस दे रही हैं और गोल्डन पंच जरूर लगाएंगी।

    ओलिंपिक पदक विजेता से ओलिंपियन जैसमिन का मुकाबला

    जैसमिन लंबोरिया का 57 किलो भार वर्ग मेंं वैंजुअला की मुक्केबाज से सेमीफाइनल मुकाबला है। वैंजुअला की मुक्केबाज पेरिस ओलिंपिक की पदक विजेता हैं। जैसमिन चाचा एवं कोच संदीप लंबोरिया ने बताया कि बेटी पूरे हौसले में हैं और विश्व चैंपियनशिप में वह गोल्ड जीत कर खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। तीनों ही बेटियां शानदार खेल का पदर्शन कर रही हैं।