Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:53 PM (IST)
भिवानी कोर्ट में पेशी पर आए हत्या के प्रयास के आरोपियों पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। रोहिता गोदारा गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने रैकी करने वाले मोनू और योजना बनाने वाले नवीन को भी गिरफ्तार किया है और घायल रोहित से पूछताछ जारी है।
जागरण संवाददाता, भिवानी/फतेहाबाद। भिवानी कोर्ट में पेशी पर आए हत्या प्रयास के दो आरोपितों पर गोली चलाने के मामले में भिवानी पुलिस ने तीन आरोपितों को काबू किया है। दो बदमाशों को भिवानी तोशाम बाइपास से काबू किया तो एक को फतेहाबाद के गांव दरियापुर और करनौली के बीच पकड़ा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पांव में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। उसे फतेहाबाद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के अग्रोहा मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है।
गौरतलब है कि चार सितंबर को भिवानी कोर्ट में हत्या प्रयास मामले में पेशी पर आए दिनोद वासी नरेंद्र और बिजेंद्र पर कोर्ट और अधिवक्ताओं के चैंबर के बीच चाय की दुकान पर फायरिंग की गई थी। तीन युवक फायरिंग कर भाग निकले थे। फायरिंग में नरेंद्र-बिजेंद्र के साथ आए मोखरा वासी युवक लवजीत सिंह को दो गोलियां लगी, जिसे गंभीर हालत में पीजीआइ रोहतक में दाखिल करवाया गया है।
कोर्ट में गोली चलने से हड़कंप मचा और वकीलों में आज भी दहशत का माहौल है। पहले मामला नरेंद्र और बिजेंद्र पर दर्ज मुकदमे का लग रहा था मगर बदमाश रोहिता गोदारा गैंग का अगले ही दिन एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें हमले की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि जो भी हरि उर्फ हरिया का साथ देगा, उसके साथ ऐसा ही होगा।
इस मामले में सीआइए प्रथम के एसआइ आनंद ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपितों को तोशाम बाइपास से काबू किया। जिनकी पहचान बृजवासी कालोनी वासी मोनू और चरखी दादरी के गांव काकडोली हुकमी वासी नवीन के रूप में हुई है। दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मोनू ने की रैकी, नवीन ने बनाई योजना, गोली चलाने में शामिल था रोहित पुलिस ने कोर्ट में युवक लवजीत सिंह पर गोली चलाने के मामले में तीन आरोपितों को काबू कर लिया है। आरोपित बृजवासी कालोनी वासी मोनू वारदात के दिन रैकी कर रहा था, जबकि काकड़ौली हुकमी वासी नवीन योजना बनाने और रैकी में शामिल था। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल सिरसा वासी रोहित गोली चलाने में शामिल था।
अब तक की जांच में तीनों का ही आपराधिक रिकार्ड सामने आया है। आरोपित मोनू पर डकैती व लड़ाई-झगडे़ के केस दर्ज हैं और अब भी जमानत पर आया हुआ था। आरोपित नवीन गांव में ही एक मेडिकल स्टोर चलाता है। पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग, गोली मारकर किया काबू गांव दरियापुर और करनौली के बीच रविवार रात करीब साढे़ 10 बजे भिवानी सीआइए प्रथम और एक बदमाश में मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से फायरिंग हुई।
पुलिस ने बदमाश के पांव में गोली मार उसे काबू कर लिया। बदमाश की पहचान सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा निवासी रोहित के रूप में हुई है। वह भिवानी कोर्ट में फायरिंग का आरोपित है। गोली लगने के बाद उसे पहले फतेहाबाद अस्पताल और फिर अग्रोहा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। भिवानी सीआइए प्रथम को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवानी कोर्ट में गोली चलाने का आरोपित रोहित फतेहाबाद क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस पर इंस्पेक्टर रविंद्र की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
रोहित रोड किनारे किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा, उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपित रोहित पर पहले भी मामले दर्ज हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में उस पर एनडीपीएस एक्ट का केस है और वह शिमला जेल में रह चुका है। अब पुलिस पर फायरिंग और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है।
कोर्ट में गोली चलाने के मामले में तीन आरोपितों को काबू किया गया है। सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा निवासी रोहित ने रात को भिवानी सीआइए टीम पर गोली चलाई। जवाब कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। एक गोली रोहित के पांव में लगी।
जिसे अग्रोहा मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। दो अन्य आरोपितों बृजवासी कालोनी वासी मोनू और काकड़ौली हुकमी वासी नवीन को काबू किया है। ये रैकी करने और योजना बनाने में शामिल थे। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। - डीएसपी क्राइम, अनूप कुमार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।