कौन है भिवानी के जगत सिंह? जिन्होंने भरा उपराष्ट्रपति पद के चुनाव का नामांकन
भिवानी के गांव चांग निवासी जगत सिंह उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल किया। 71 वर्षीय जगत सिंह बिजली निगम से सेवानिवृत्त हैं और पहले भी कई चुनाव लड़ चुके हैं। उनका कहना है कि वे युवाओं और अपने क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहते हैं इसलिए वे लगातार चुनाव लड़ते रहेंगे। वे भिवानी का नाम रोशन करना चाहते हैं।

जागरण संवाददाता, भिवानी। नौ सितंबर को होने वाले उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में भिवानी के गांव चांग निवासी जगत सिंह भी उम्मीदवार होंगे। उन्होंने दिल्ली में संसद भवन पहुंचकर वीरवार को अपना नामांकन जमा करवाया। 71 वर्षीय जगत सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे एक बार किसी अच्छे पद पर पहुंचकर हर वर्ग के लिए कुछ विशेष काम करें। वे देशभर में भिवानी का नाम चमकाना चाहते है।
दो फरवरी 1954 में भिवानी के गांव चांग में जन्में जगत सिंह बिजली निगम में यूडीसी पद से सेवानिवृत्त है। 29 फरवरी 2012 में सेवनिवृत्ति के बाद वे लगातार चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा है। वर्ष 2019 में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा का चुनाव लड़ा और पिछला लोकसभा चुनाव हिसार सीट से लड़ा।
पिछले विधानसभा चुनाव में वे भिवानी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे। हालांकि उन्हें वोट करीब 200 ही मिले। वे बताते है कि बडे़ राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस तो उसे टिकट देगी नहीं और उसकी इच्छा है कि वह युवाओं, अपने क्षेत्र के लिए कुछ करें। इसी कारण वह हर चुनाव लड़ रहे है और मरते दम तक चुनाव लड़ते रहेंगे। गांव चांग वासी जगत सिंह के तीन लड़के व तीन लड़कियां है, जो सभी शादीशुदा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।