Manisha Death Case: सवालों के घेरे में स्कूल के डायरेक्टर व स्टाफ, मनीषा से जुड़े हर शख्स से होगी पूछताछ; CBI जांच तेज
भिवानी में मनीषा हत्याकांड की सीबीआई जांच तेज़ी से चल रही है। सीबीआई ने पुलिस रिकॉर्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की गहन जांच की है। मनीषा के परिवार प्ले स्कूल संचालक नर्सिंग कॉलेज मैनेजमेंट और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की गई है। घटनास्थल का दौरा भी किया गया। कमेटी सदस्यों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। जांच अभी जारी है।

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी। तीन दिन तक भिवानी विश्राम गृह में पुलिस के सीआईए स्टाफ के रिकार्ड की जांच व तीनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट की गहनता जांच करने के बाद सीबीआई ने प्रभारी डीएसपी की जांच की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सीबीआई मामले से जुड़े हर शख्स को पूछताछ में शामिल कर रही है।
चर्चित मनीषा हत्या मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई हैं और कई एंगल से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शनिवार को सीबीआई ने मनीषा के परिजनों, प्ले स्कूल संचालक ओर नर्सिंग कालेज मैनेजमेंट से पूछताछ की और घटना स्थल का दौरा किया।
रविवार को प्ले स्कूल के संचालक को भिवानी विश्राम गृह में पूछताछ के तलब किया गया। और उसके बाद स्कूल के पूरे स्टाफ को भी पूछताछ में शामिल किया। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी जिससे पूछताछ का ब्यौरा नहीं मिल सका।
इसी बीच अपुष्ट सूत्रों से खबर मिली है कि सीबीआई कमेटी सदस्यों को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती हैं। कमेटी के एक अग्रणी सदस्य को आसपास रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें कभी भी पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।