Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मनीषा की मौत मामला दुर्भाग्यपूर्ण', राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा- मैने CM के समक्ष उठाया मामला तो हुई कार्रवाई

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:35 PM (IST)

    राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने मनीषा की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सीएम को जानकारी देने के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई। उन्होंने विपक्ष पर एसआईआर और जेल के मुद्दे पर निशाना साधा। भिवानी में बंसीलाल की 99वीं जयंती पर उन्होंने समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कांग्रेस के विरोध पर पलटवार किया।

    Hero Image
    किरण चौधरी ने मनीषा मामले को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना।

    जागरण संवाददाता, भिवानी। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने मनीषा की मौत मामले को दुर्भाग्यपूर्ण व घिनौना अपराध बताते हुए कहा कि मैंने पूरा मामला जब सीएम को बताया तो कार्रवाई हुई। केस सीबीआई को दिया गया। साथ ही कहा कि इस मामले में कोई चीज दबाई या छिपाई नहीं गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस केस को शुरू से सही हैंडल नहीं किया गया, वरना ये मामला इतना नहीं बढ़ता। भिवानी में पूर्व सीएम एवं अपने ससुर स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की जयंती पर पहुंची भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने एसआईआर व नेताओं की जेल वाले मुद्दे पर विरोध को लेकर विपक्ष व कांग्रेस को जमकर घेरा।

    साथ ही बिना नाम लिए हुड्डा के साथ अपने जेठ व भतीजा को भी लपेटा। भिवानी के गोलागढ़ गांव में जन्मे पूर्व सीएम एवं देश के रेल व रक्षा मंत्री रहे स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की 99वीं जयंती हैं। इस दौरान भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने गोलागढ़ गांव पहुंच कर बंसीलाल की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

    किरण चौधरी ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस को एसआईआर व 30 दिन जेल होने पर पीएम व सीएम तक की कुर्सी छोड़ने के बिल पर किए जा रहे विरोध पर पलटवार किए।