Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Flood: हरियाणा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में डस रहे करैत-कोबरा, 20 दिन में 500 से अधिक किए रेस्क्यू

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:51 AM (IST)

    भिवानी जिले के 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जिससे जहरीले सांपों का खतरा बढ़ गया है। गोरक्षा दल की टीम ने पिछले 20 दिनों में 500 से अधिक सांपों को रेस्क्यू किया है जिनमें करैत और कोबरा शामिल हैं। वन्य प्राणी विभाग के पास कर्मियों की कमी के कारण गोरक्षा दल सांप पकड़ने में मदद कर रहा है।

    Hero Image
    भिवानी: शहर के एक घर से पकड़ा गया सांप दिखाते हुए गोरक्षा दल के सदस्य।

    शिव कुमार, भिवानी। जिले के 20 गांव बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। भिवानी शहर के भी जलभराव से जूझ रहा है। अब इन इलाकों में लोगों को जहरीली प्रजाति के कैरत व कोबरा जैसे सांप डस रहे हैं।

    अकेले गोरक्षा दल से जुड़ी की एक युवा टीम पिछले 20 दिन में इस श्रेणी के 500 से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर चुकी है। ये सांप पुलिस अधीक्षक आवास परिसर और स्कूलों में मिले हैं।

    रेस्क्यू किए गए सांपों में 150 से अधिक करैत प्रजाति के हैं। हालांकि सबसे अधिक संख्या धामण प्रजाति के सांप मिले हैं। इनके अलावा वोल्फ स्नेक, पानी वाला कुकरी सांप भी खूब मिल रहे हैं।

    विभाग के पास कर्मी कम गोरक्षक पकड़ रहे सांप भिवानी जिले समेत कुछ अन्य जिलों की बात करें तो इन जीवों को पकड़ने का जिम्मा वन्य प्राणी विभाग के पास है।

    लेकिन उनके पास कर्मियों की कमी है। भिवानी में विभाग ने गोरक्ष दल को ही अपने तीन स्नेक कैचर उपकरण सौंप रखे हैं। अग्निश्मन विभाग की टीम दल की मदद करती है।

    प्रशासन की अपील- सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक में न फंसें

    भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि वर्षा और जलभराव के कारण सांप ज्यादा बाहर आ रहे है। हमारे पास सांप काटे पर प्रयोग होने वाली एंटी स्नैक वानेम 400 दवाइयां है। लोग किसी झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने की बजाए अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोग सूचना नहीं दे रहे, सांप को मार रहे'

    गोरक्षा टीम का कहना है कि सिर्फ 10 से 20 प्रतिशत ही लोग किसी रेस्क्यू टीम को सूचना देते हैं। उनकी रिपोर्ट है कि अधिकतर मामलों में लोग सांप को मार रहे हैं। रोज 10 से 15 शिकायतें हमें मिल रही हैं।

    पिछले 20 दिन में 500 से अधिक सांप रेस्क्यू किए हैं। वन्य प्राणी विभाग ने हमे उपकरण दिए है। मगर अब भी संसाधनों की कमी है। -संजय परमार, प्रधान, गोरक्षा दल भिवानी