Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 अक्टूबर को आमिर-राशिद ने कार ली... दिल्ली विस्फोट में इस्तेमाल हुई i-20 कार की A-Z कहानी

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 05:50 AM (IST)

    दिल्ली में हुए बम धमाकों में इस्तेमाल हुई आई-20 कार फरीदाबाद के एक डीलर से खरीदी गई थी। तीन संदिग्धों ने कार खरीदने के लिए डीलर से संपर्क किया था, जिनमें से दो ने अपने दस्तावेज जमा किए थे। पुलिस ने कार ज़ोन के मालिक को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है, लेकिन अभी क्लीन चिट नहीं दी है। कार मालिक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपी है।

    Hero Image

    दिल्ली में हुए बम धमाकों में इस्तेमाल हुई आई-20 कार फरीदाबाद के एक डीलर से खरीदी गई थी।

    दीपक पांडे, फरीदाबाद। दिल्ली बम धमाकों में इस्तेमाल की गई i20 कार इसी मकसद से खरीदी गई थी। आतंकवादी इस कार का इस्तेमाल धमाके में करना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने फरीदाबाद के एक पुरानी कार डीलर से संपर्क किया, क्योंकि डीलर ने OLX पर कार की बिक्री की जानकारी पोस्ट की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन संदिग्धों ने 29 अक्टूबर को सेक्टर 37 स्थित रॉयल कार ज़ोन के मालिक सोनू उर्फ सचिन और अमित पटेल को कार दी। उन्होंने कार ज़ोन के पास स्थित नयारा पेट्रोल पंप से प्रदूषण जाँच केंद्र का प्रमाण पत्र भी ले लिया था, ताकि दिल्ली पुलिस उन्हें न रोके।

    इनमें से दो लोगों ने अपने दस्तावेज़ जमा कर दिए, जबकि तीसरा ऑटो में ही रहा। बुधवार को रॉयल कार ज़ोन के मालिक को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक उन्हें पूरे मामले में क्लीन चिट नहीं दी है। कार ज़ोन के मालिक ने बताया कि 29 अक्टूबर की सुबह 10 बजे दो लोग कार खरीदने उनके पास आए थे। उन्होंने उनसे दस्तावेज़ लेने के बाद शाम को कार की डिलीवरी लेने को कहा था। कार खरीदारों द्वारा जमा किए गए दस्तावेज़ों पर पुलवामा का पता लिखा था।

    सोमवार को दिल्ली बम धमाके में इस्तेमाल की गई आई-20 कार सेक्टर 37 स्थित रॉयल कार ज़ोन से खरीदी गई थी। सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने कार ज़ोन के मालिक अमित पटेल और वहाँ काम करने वाले सोनू को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद, पुलिस ने अमित पटेल और सोनू को छोड़ दिया। अमित ने कार बेचते समय युवकों द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज़ सौंप दिए।
    उसने दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई।

    अमित पटेल ने बताया कि 29 अक्टूबर को आमिर और राशिद नाम के दो युवक उसके पास कार खरीदने आए थे। उन्होंने ओएलएक्स पर आई-20 की तस्वीर देखी थी। कार देखते ही वे तुरंत खरीदने के लिए तैयार हो गए। हालाँकि, अमित ने शाम को डिलीवरी मांगी। इसके बाद दोनों युवक कार लेने आए। उन्होंने बताया कि वे एक ऑटो-रिक्शा में कार लेने आए थे, उनके साथ एक और व्यक्ति भी था। लेकिन वह ऑटो से बाहर नहीं निकला। इसलिए वह उसे पहचान नहीं पाया।