गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में भी मिल रहा फ्री इलाज, शहरवासियों को बड़ा फायदा
फरीदाबाद के निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज फिर से शुरू हो गया है। सरकार ने अस्पतालों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और सरकार के बीच 500 करोड़ रुपये के भुगतान पर सहमति बनी जिसके बाद हड़ताल समाप्त हो गई। सुधीर राजपाल ने समय पर भुगतान का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले के निजी अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज हो रहा है। सरकार की ओर से भुगतान किए जाने के बाद पैनल के निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है।
दो दिन पहले आयुष्मान योजना के तहत बकाया 500 करोड़ रुपये को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रदेश सरकार के बीच बैठक हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई थी। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) सुधीर राजपाल मौजूद थे।
आइएमए आयुष्मान समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश अरोड़ा और आइएमए महासचिव धीरेंद्र सोनी ने बताया कि चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बन गई, जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई है।
सुधीर राजपाल ने आश्वासन दिया कि आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को समय पर भुगतान किया जाएगा। बिल के भुगतान में कोई देरी नहीं होगी।
बता दें कि प्रदेश के 650 निजी अस्पतालों को सरकार से 500 करोड़ रुपये से अधिक लेना था। जिले के 26 निजी अस्पतालों पर करीब 30 करोड़ बकाया था। लगभग 40 प्रतिशत राशि का भुगतान हो चुका है। शेष राशि का भुगतान जल्द ही करने का आश्वासन दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।