सेक्टर-62 में 'किस्त नहीं भरी' का झांसा देकर बाइक ले उड़े बदमाश, रास्ते में युवक को धक्का देकर फेंका
बल्लभगढ़ में तीन बदमाशों ने दो युवकों को धक्का देकर उनकी बाइक छीन ली। आरोपियों ने पहले बाइक पर नंबर प्लेट न होने का कारण पूछा और फिर कागजात देखने के बाद किस्त रुकी होने की बात कही। उन्होंने युवकों को ऑफिस चलने के लिए कहा फिर साहूपुरा गांव के पास धक्का देकर बाइक छीन ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। तीन बदमाश दो युवकों को धक्का देकर उनकी बाइक छीनकर फरार हो गए। सुभाष काॅलोनी के रहने वाले हुसैन अली और उसका मौसेरा भाई आसिफ एक बाइक पर आ रहे थे। हुसैन अली बाइक चला रहा था और आसिफ पीछे बैठा हुआ था। जब वह सेक्टर-62 सामुदायिक भवन के पास पहुंचे तो तीन युवक एक अन्य बाइक पर बैठे हुए थे।
उन्होंने उन दोनों को रोक लिया और पूछने लगे की बाइक पर नंबर प्लेट क्यों नहीं लगाई। हुसैन अली ने कहा कि बाइक की किस्त नहीं भरी, इसलिए नहीं लगाई। इसके बाद आरोपितों ने उनसे कागज दिखाने को कहा। इस पर उन्होंने कागज दिखा दिए। कागज को दिखाने के बाद आरोपितों ने कहा कि किस्त रुकी होने के कारण उनको यह बाइक पन्हैड़ा कलां गांव आफिस पर लेकर चलनी होगी। हुसैन अली ने आरोपितों से दो महीने के अंदर किस्त को पूरी भरने को कहा।
आरोपितों ने कहा कि आफिस में चलकर बात करेंगे। इसके बाद आरोपितों में से एक हुसैन अली की बाइक पर बैठ गया और उसके मौसेरे भाई आसिफ को आरोपितों ने अपनी बाइक पर पीछे बैठा लिया। साहूपुरा गांव के पास आरोपित ने हुसैन अली को बाइक से धक्का देकर फेंक दिया और बाइक छीन ली।
इसके बाद सुनपेड़ गांव में आकर उसके मौसेरे भाई आसिफ को भी उतार दिया। तीनों आरोपित उनकी बाइक को छीन कर फरार हो गए। अगले दिन वह सेक्टर-तीन स्थित बाइक की एजेंसी पर गए तो कर्मचारियों ने बताया कि वह उनकी बाइक को लेकर नहीं आए हैं। घटना के बारे में थाना आदर्श पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ बाइक छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।