Bulldozer Action: 15 दिन बाद अरावली में फिर गरजा बुलडोजर, बिजली निगम अधिकारी की पत्नी का फार्म हाउस ध्वस्त
Bulldozer Action फरीदाबाद में नगर निगम और वन विभाग ने अरावली वन क्षेत्र में फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एक फार्म हाउस का कुछ हिस्सा तोड़ा गया जो बिजली निगम के एक अधिकारी की पत्नी का बताया जा रहा है। वन विभाग पहले ही कई अवैध निर्माणों को तोड़ चुका है और यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जारी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Bulldozer Action: एक पखवाड़े के बाद एक बार फिर अरावली वन क्षेत्र में नगर निगम और वन विभाग का पीला पंजा चला। शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में एक फार्म हाउस का आधा से कम हिस्सा गिरा दिया गया। यह फार्म हाउस बिजली निगम के एक उच्च अधिकारी की पत्नी का है, लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि करने से इंकार कर दिया।
इससे पहले वन विभाग की टीम ने 11 जुलाई को पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के फार्म हाउस में तोड़फोड़ की थी। अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में पहले चरण की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है।
अब अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई के बाद बचे हुए फार्म हाउस, बैंक्वेट हाल और मैरिज गार्डन के हिस्सों को गिराया जा रहा है। वन विभाग को करीब 260 इकाइयों को तोड़ना था, अभी तक 240 निर्माणों को तोड़कर करीब 261 एकड़ जमीन खाली कराई जा चुके है।
बचे हुए 20 बैंक्वेट हाल और मैरिज गार्डन में से कुछ पर कोर्ट का स्टे लगा हुआ है। जिन पर स्टे नहीं है, उन निर्माणों पर एक बार फिर कार्रवाई शुरू हो गई है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हो रही है।
अरावली वन क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तोड़फोड़ की जा रही है। अगर कोई हिस्सा रह गया है तो उसे भी हटाया जाएगा। कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
विपिन कुमार, जिला वन अधिकारी, फरीदाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।