Faridabad News: गैस भरवाते समय कार में लगी आग, पंपकर्मियों की सूझबूझ से हादसा टला
बल्लभगढ़ के सीकरी गांव में एक सीएनजी पंप पर गैस भरते समय एक कार में आग लग गई। पंप कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारण पंप पर अफरा-तफरी मच गई लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। कार फिरोजपुर कलां के एक निवासी की थी।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सीकरी गांव स्थित सीएनजी पंप पर एक कार में गैस भरते समय आग लग गई। पंपकर्मियों ने समय रहते काबू पा लिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सीकरी के पास सीएनजी पंप पर सुबह लगभग 10.30 बजे एक कार चालक गैस भरवाने पहुंचा।
पंपकर्मी ने जैसे ही कार में गैस भरनी शुरू की, अचानक इंजन के पास धमाके के साथ आग लग गई।जिससे पंप पर हलचल मच गई। आसपास खड़ी गाड़ियों के चालक गाड़ियां लेकर दूर चले गए। पंपकर्मियों ने आग बुझाने वाली सिलेंडर लेकर आए और आग पर काबू पाने लगे।
इस दौरान एक पंपकर्मी ने कार की डिग्गी खोल उसके सिलेंडर को बंद कर दिया। इस तरह उसकी सूझबूझ से कार में लगी आग को बुझाया। यह देख आसपास भीड़ एकत्र हो गई और कार को पंप से दूर ले जाकर खड़ा कर दिया। कार फिरोजपुर कला के रहने वाले की बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।