Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी के पैर में लगी गोली

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:42 AM (IST)

    यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी इशांत उर्फ ​​ईशू गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 17 अगस्त को एल्विश यादव के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्तौल बरामद की है।

    Hero Image
    एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी फरीदाबाद में गिरफ्तार। फाइल फोटो

    एएनआई, फरीदाबाद। फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार धर दबोचा है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक मुठभेड़ में इशांत उर्फ ​​ईशू गांधी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसने 17 अगस्त को गुरुग्राम में एल्विश यादव के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी की थी। पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस दल पर एक पिस्तौल से आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की।

    फायरिंग के समय घर पर नहीं थे एल्विश यादव

    जिस दिन बदमाश एल्विश के घर पर फायरिंग कर रहे थे। उस समय पर वह घर पर नहीं थे। बता दें गोलियां घर के भूतल और पहली मंजिल पर लगी थी। हालांकि परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे, लेकिन कोई भी इस फायरिंग में घायल नहीं हुआ था। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने लगे।

    राहुल फाजिलपुरिया केस से जुड़ा कनेक्शन

    दरअसल, एल्विश यादव भी हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया के करीबी हैं। इसलिए मामले को राहुल फाजिलपुरिया केस से जोड़कर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग की गई थी। सुनील सरधानिया ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

    comedy show banner