Faridabad AC Blast: फरिश्ते बनकर आए वर्दी वाले, जान पर खेल ऐसे बचाई 7 लोगों की जान
फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड पर स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। पहली मंजिल पर एसी में आग लगने से दूसरी मंजिल पर रहने वाले सचिन कपूर उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजैन की दम घुटने से मौत हो गई। ग्रीन फील्ड चौकी की टीम ने दिलेरी दिखाते हुए सात लोगों को बचाया।

दीपक पांडेय, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी की चार मंजिला इमारत में पहली मंजिल पर रहने वाले पड़ोसी के एसी में आग लगने से दूसरी मंजिल पर रहने वाले तीन लोगों की जान चली गई। धुएं के कारण तीनों की दम घुटने से मौत हुई।
ग्रीन फील्ड चौकी टीम ने दिखाई दिलेरी, सात लोगों को बचाया
आग की सूचना पाकर अपने साथी पुलिस कर्मियों एएसआई राजीव, कॉन्स्टेबल रणधीर, प्रवीन के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई कृपाराम सचिन के परिवार को तो नहीं बचा पाए लेकिन, उन्होंने चौथी मंजिल पर रहने वाले रजत गोयल के सात सदस्यों को छत के रास्ते बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- Faridabad AC Blast: छत का दरवाजा खुला होता तो बच जाती 3 लोगों की जान, परिवार खत्म हो गया तब पता चला हादसा
वहीं, बाद में सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद भी मौके पर पहुंच गए। सचिन के पड़ोस में रहने वाले विमलेश ने बताया कि चौकी की पूरी टीम छत के रास्ते बिल्डिंग में घुस गई। कहा अगर थोड़ी सी देरी होती तो जान-माल की हानि और अधिक हो सकती थी।
एक और पड़ोसी केदार सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अपने जान की परवाह नहीं की। एएसआई कृपाराम ने बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनके बिल्डिंग में घुसने से पहले ही सचिन और उनकी बेटी व पत्नी दम तोड़ चुके थे।
दूसरी मंजिल पर रहता था सचिन का परिवार
ग्रीन फील्ड कॉलोनी के बी ब्लॉक की चार मंजिला इमारत में शेयर मार्केट ट्रेडिंग कारोबारी सचिन कपूर (52) अपनी पत्नी रिंकू (43), बेटी सुजैन (13) और बेटे आर्यन (24) के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। राकेश मलिक, पत्नी रितु मलिक, बेटा दिव्यांश और बेटी जाह्नवी इसी बिल्डिंग में पहली मंजिल पर रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।