Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में 21 दिन में कारोबारी से 5.56 करोड़ की ठगी, शेयर बाजार में तीन गुना लाभ का दिखाया सपना

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:18 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक कारोबारी 5.56 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का शिकार हुआ। ठगों ने उसे एक ऐप के माध्यम से निवेश करने के लिए लुभाया जिसमें निवेश की गई राशि कई गुना दिखाई दे रही थी। बाद में ऐप बंद हो गया और पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कारोबारी से 21 दिन में ठगे 5.56 करोड़, तीन गुणा मुनाफे का लालच देकर करवाएं थे निवेश

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक कारोबारी को शिकार बनाते हुए उससे 21 दिन में 5.56 करोड़ रुपये निवेश करवा लिए। निवेश किए गए रुपये एप पर तीन गुणा भी दिखाई देने लगे लेकिन फिर अचानक से एप ने काम करना बंद कर दिया। इससे कारोबारी को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने साइबर सेंट्रल थाने में पूरे मामले को लेकर शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके ठगी को अंजाम देने वाले आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओल्ड फरीदाबाद में रहने वाले ललित कुमार एक्सपोर्ट इंपोर्ट का काम करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि अगस्त माल में उनको एक अनजान नंबर से टीएल फिन नामक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था।

    इस ग्रुप को लक्ष्मीप्रिया पांडा और प्रोफेसर विनय गुप्ता चला रहे थे। ग्रुप में 118 लोग पहले से ही जुड़े हुए थे। ललित कुमार शेयर मार्केट में निवेश करने के इच्छुक थे। इसलिए उन्होंने आपको ग्रुप से नहीं हटाया। वह ग्रुप पर होने वाली गतिविधियों को देखने लगे।

    उन्हाेंने देखा कि लोग तीन से चार गुणा लाभ कमा रहे हैं। लाभ की राशि को भी ग्रुप पर शेयर किया जा रहा था। लक्ष्मीप्रिया और विनय ने ललित को भी निवेश करने को कहा। ललित ने ठगों के कहने पर निवेश को लेकर सहमति जता दी।

    फिर ठगों ने एक लिंक जरिए उसने एप डाउनलोड करवाया। एप के जरिए ललित ने राशि को निवेश करना शुरू कर दिया। निवेश की गई राशि तीन से चार गुणा बढ़कर एप पर दिखने लगी। इससे शिकायतकर्ता का उत्साह और अधिक बढ़ गया।

    उन्होंने 22 अगस्त से लेकर 12 सितंबर 2025 तक कुल 5.56 करोड़ रुपये की राशि को निवेश कर दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने 15 सितंबर को निवेश की गई राशि लाभ सहित देने का वादा किया था। लेकिन अब वाट्सएप ग्रुप ने भी काम करना बंद कर दिया है।

    वहीं, एप पर किसी तरह का अपडेट नहीं हैं। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेंट्रल थाने में अपनी शिकायत दी है। जांच अधिकारी पंकज से बताया कि मामले को लेकर पूरी जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में शराब पीने के लिए रुपये न देने पर मारा चाकू, बीच रास्ते गाड़ी रोक निकाल ली चाबी