बेवजह आ रहे हैं ओटीपी तो हो जाएं सावधान, फरीदाबाद में बिना OTP बताए खाते से निकले 4.51 लाख
फरीदाबाद में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हुई। डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट लेने के दौरान महिला को एक लिंक भेजा गया जिसके बाद उसका फोन हैक हो गया। ओटीपी न बताने के बावजूद महिला के खाते से 4.51 लाख रुपये कट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। महिला को फोन पर डाॅक्टर से मिलने का समय लेना महंगा पड़ गया। महिला का फोन हैक करके खाते से 4.51 लाख रुपये साफ हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर देगी।
एनआईटी तीन जी ब्लाक में रहने वाले निर्मला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 18 अगस्त को सेक्टर-16 स्थित निजी अस्पताल में डाॅक्टर से समय लेने के लिए फोन किया।
फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपको लिंक भेजा जा रहा है। लिंक में जानकारी भरने के बाद मिलने का समय मिल जाएगा। इसके साथ 10 रुपये पेटीएम करने को कहा गया।
पीड़ित ने पेटीएम से 10 रुपये व्यक्ति के बताए गए लिंक पर भेजने का प्रयास किया, लेकिन पेटीएम नहीं हो पाया। इसके बाद महिला का फोन हैक हो गया।
कुछ ही देर बाद महिला के फोन पर ओटीपी आने लगे। फोन करने वाले ने ओटीपी पूछा, लेकिन महिला ने उसको ओटीपी नहीं बताया। करीब दो से तीन दिन तक महिला के फोन पर ओटीपी आते रहे।
फिर 23 अगस्त को महिला के खाते से 4.51 लाख रुपये कट गए। निर्मला ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दी।
इस बात पर हैरानी जताई जा रही है कि जब ओटीपी नहीं बताया तो पैसे कैसे कट गए।। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Faridabad Crime: शराब पीकर युवकों ने साथी को पीटकर मार डाला, एक महीने पहले हुआ था झगड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।