Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की नियुक्तियों में गड़बड़ी की आशंका, हेडक्वार्टर ने शुरू की जांच

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में अनुबंध पर हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी की आशंका है जिसके चलते मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी है। कुछ विभागों में स्टाफ की नियुक्ति उन विभागों के लिए की गई है जो अभी तक शुरू भी नहीं हुए हैं। अस्पताल में दवा और मशीनों की खरीद में अनियमितताओं की जांच पहले से ही चल रही है।

    Hero Image
    नियुक्तियों के मामले में भी हो सकती है गड़बड़ी, जांच शुरू।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में अनुबंध के तहत की गईं नियुक्तियों में भी गड़बड़ी हो सकती है। इसी आशंका के चनते ईएसआईसी मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी है।

    हालांकि अभी तक इस मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं है कि गड़बड़ी किस स्तर पर हुई है। यह बात सामने आ रही है कि पिछले कुछ समय में ऐसे विभाग में स्टाफ की नियुक्ति की गई, जिसके ठीक से शुरू भी नहीं किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएसआईसी अस्पताल में यह भी चर्चा है कि कुछ खास अधिकारियों और डाॅक्टरों को निशाना बना कर कार्रवाई को गति दी जा रही है।

    पिछले दिनों अस्पताल के बेसमेंट में कई ऐसी दवाओं के पैकेट मिले थे, जिनमें से अधिकांश दवाएं कई महीने पहले मरीजों को दी गई थीं।

    पैकेट में कई दवाएं ऐसी थीं, जो इस्तेमाल की गई थीं। यहां के कई कर्मचारी डाॅक्टरों के लिए परेशानी पैदा करना चाह रहे थे। इसलिए मरीजों को स्टोर से दी गई दवा इकट्ठा करके बेसमेंट में रखवा दी थीं।

    बता दें कि अस्पताल में दवा और मशीनों की खरीदारी के मामले में अनियमितताओं के चलते पहले से ही जांच चल रही है।

    इस मामले में तत्कालीन डीन डाॅ. एके पांडेय और पांच फार्मासिस्ट निलंबित किए जा चुके हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में हुई इस कार्रवाई के बाद से ईएसआई काॅरपोरेशन मुख्यालय की टीम लगातार काॅलेज व अस्पताल के संपर्क में है।

    नए डीन डाॅ. कालीदास दत्तात्रेय चव्हाण से रिपोर्ट ली जा रही है। ईएसआई काॅरपोरेशन मुख्यालय की टीम ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में यहां अनुबंध के तहत की गई नियुक्तियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

    दवा और मशीनों की खरीदारी के मामले में अनियमितताओं की बात जब सामने आई थी तो उस दौरान उच्च अधिकारियों के आदेश पर डाॅ. कालीदास दत्तात्रेय चव्हाण ने स्टोर में दवा के स्टाक की जांच करवाई थी।

    इसी दौरान भारी मात्रा में एक्सपायर दवाएं मिली थीं। अब जांच को आगे बढ़ाते हुए ईएसआई काॅरपोरेशन की टीम फरीदाबाद में लगातार आ रही है।

    इस मामले में डीन डाॅ. कालीदास दत्तात्रेय चव्हाण ने कहा कि मुख्यालय की ओर से मामले की जांच चल रही है। वह अधिक कुछ नहीं कह सकते।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में 400 डॉक्टरों की हड़ताल से बिगड़ी व्यवस्था, मरीजों में मचा हाहाकार; ये प्रमुख मांगें