Faridabad News: जेल हेड वार्डर और सहायक जेल अधीक्षक को गोली से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
फरीदाबाद जेल में एक बंदी ललित उर्फ़ ललति ने हेड वार्डर और सहायक जेल अधीक्षक को गोली से उड़ाने की धमकी दी। हेड वार्डर देवी सिंह की शिकायत के अनुसार बंदी ने फोन पर बात करते समय हंगामा किया और समझाने पर वर्दी फाड़ दी। सहायक अधीक्षक उमेश कुमार के आने पर भी उसने दोनों को जान से मारने की धमकी दी।

सुभाष डागर, फरीदाबाद। जिला जेल नीमका के हेड वार्डर और सहायक जेल अधीक्षक को एक बंदी ने गोली से उड़ाने की धमकी दी है और हेड वार्डर की ड्यूटी के दौरान वर्दी भी फाड़ दी। जेल के हेड वार्डर देवी सिंह ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास बंदियों को टेलीफोन से कॉल करके घर बात कराने वाले बूथ का इंचार्ज आया।
उसने बताया कि पलवल जिला के थाना चांदहट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिल्क गानिकी गांव का रहने वाला जेल में बंद बंदी ललित उर्फ ललति फोन पर बात करने के लिए शोर-शराबा कर रहा है। बूथ इंचार्ज की बात सुनने के बाद उसने बंदी को अपने पास बुला लिया। वह उसे समझा रहा था कि तभी उसने उसकी वर्दी फाड़ दी और धक्का-मुक्की की।
मौके पर शोर को सुनकर जेल के सहायक अधीक्षक उमेश कुमार आ गए। तभी गार्द कर्मियों के सामने ललित ने उसे और जेल के सहायक अधीक्षक उमेश कुमार को गोली से उड़ाने की धमकी दी है।
थाना सदर पुलिस ने हेड वार्डर की शिकायत पर बंदी ललित उर्फ ललति के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, सरकारी ड्यूटी के दौरान वर्दी फाड़ने तथा धक्का-मुक्की करने तथा जाने से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।