फरीदाबाद में मानसून से पहले जलभराव रोकने के लिए प्रशासन सख्त, अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
फरीदाबाद में मानसून की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। नालों की सफाई और जलभराव से निपटने के लिए प्रतिदिन निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं। एनएचएआई ने हाईवे पर जलभराव रोकने के लिए पंप लगाए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड औद्योगिक इकाइयों के निस्तारण पर नजर रखेगा। लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मानसून में जलभराव से निपटने के लिए अधिकारी सजग होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की असली परीक्षा बारिश के दौरान होगी। शुक्रवार को जिला उपायुक्त ने नालों की सफाई, डिस्पोजल और जलभराव से निपटने के लिए समीक्षा रिपोर्ट तलब की।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निरीक्षण कर संबंधित विभाग को रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएंगे। दावा है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पांच जोन में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। जिला उपायुक्त ने कहा कि एचसीएस और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट पर विभाग प्रतिदिन कार्रवाई करें। एफएमडीए और नगर निगम के कुल 55 डिस्पोजल का भी निरीक्षण किया जाए और जेनसेट, बिजली आपूर्ति रिपोर्ट, डीजल उपलब्धता की भी जांच की जाए।
इसी तरह, बैठक में हाईवे पर जलभराव के समाधान पर भी चर्चा हुई। एनएचएआई के प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले दिनों आई समस्याओं को देखने के बाद जिले में स्थाई पंप लगाए गए हैं। इनकी क्षमता बढ़ाई गई है। पानी निकासी के लिए पूरे प्रबंध कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि संबंधित निरीक्षण दौरे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहें। उनसे फीडबैक लें। उनकी संतुष्टि रिपोर्ट के अनुसार काम करें। नालों में औद्योगिक इकाइयों के निस्तारण व निकासी पर नजर रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ संयुक्त आयुक्त, एचएसआईडीसी अधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से दौरा करेगी।
मौके पर बिना उपचारित गंदा पानी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा, एडीसी सतबीर मान के अलावा एफएमडीए, नगर निगम, एनएचएआई व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।