Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में कोर्ट के पास कार से उतारकर वकील को पीटा, सोने का कड़ा भी छीना

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:07 PM (IST)

    फरीदाबाद में सेक्टर-17 निवासी वकील बीबी गर्ग पर लघु सचिवालय के पास हमला हुआ। कोर्ट जाते समय कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर पीटा और उनके ड्राइवर को भी घायल कर दिया। हमलावरों ने वकील से सोने का कड़ा भी छीन लिया। पुलिस ने वकील के भाई और भतीजों समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई।

    Hero Image
    हमले में गंभीर रूप से घायल वकील बीबी गर्ग। फोटो सौ. स्वजन

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-17 घर से कोर्ट जा रहे वकील को कुछ लोगों ने लघु सचिवालय के पास घेरकर बुरी तरह से पीटा। जब वकील को बचाने के लिए उनका ड्राइवर आया तो उसको भी पीटकर घायल कर दिया।

    वकील के साथ लघु सचिवालय के पास ही मारपीट की घटना हुई, पर कोई भी व्यक्ति बीच बचाव करने के लिए नहीं आया। आरोपितों में वकील के भाई और भतीजे सहित अन्य लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-17 में रहने वाले बीबी गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार दोपहर को वह लंच करके दो बजे अपनी गाड़ी से घर से कोर्ट की तरफ जा रहे थे। गाड़ी को उनका ड्राइवर विरेंद्र चला रहा था। जब वह कोर्ट के नजदीक पहुंचे तो वहां पर कुछ लोग मौजूद थे।

    शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी गाड़ी को रुकवा लिया गया और वह कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही कार से बाहर खींचकर गिरा दिया। फिर लाठी और डंडो से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वकील को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    वकील की शिकायत पर सेंट्रल थाना पुलिस ने श्याम बाबू, सचिन, रवि समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि हमलावरों में श्याम बाबू वकील के भाई और दोनों आरोपी भतीजे लगते हैं।

    पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों पक्षाें में विवाद चल रहा है। तीन दिन पहले परिवार के एक सदस्य के अंतिम संस्कार के दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।