Faridabad Crime: बिटकाइन में निवेश के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी करने के आरोप में खाताधारक गिरफ्तार
फरीदाबाद में सेक्टर-31 निवासी भूपेंद्र से टेलीग्राम के माध्यम से बिटकॉइन में निवेश का लालच देकर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने खाताधारक राहुल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। राहुल ने बताया कि उसने अमित से खाता लेकर ठगों को दिया था। अमित सहित चार लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-31 में बिटकाइन में निवेश पर लालच देकर एक युवक से 1.25 करोड़ रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपित राहुल को पुलिस ने लक्ष्मी नगर नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
सेक्टर-31 में रहने वाले भूपेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से ठगों ने उससे संपर्क किया था। जहां उसको बिटकाइन में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। जिसके लिए उसने और पत्नी के खाते से 1.25 करोड़ रुपये ठगों को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद ठगों ने पीड़ित से कोई संपर्क नहीं किया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाले खाताधारक राहुल को लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार किया। राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसने अमित से खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपित दिल्ली में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता है। मामले में अमित सहित चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।