फरीदाबाद की इन छह स्कूलों में आयोजित होंगी 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, केंद्रों पर धारा 163 लागू
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 4 से 14 जुलाई तक दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएँ आयोजित करेगा। फरीदाबाद में छह सरकारी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहाँ धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा चार से 14 जुलाई तक दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। छह सरकारी स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए तैयारी कर ली गई है।
परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक तिकोना पार्क स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी एक स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी तीन और पांच स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याय, एनआईटी दो स्थित बाल उच्च विद्यालय और एनआईटी पांच स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
चार से 14 जुलाई तक जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों के चारों ओर 200 मीटर के दायरे में फोटोकापी मशीनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षाओं के सफल संचालन की जिम्मेदारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को दी गई है। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।