Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 1.10 करोड़ रुपये की ठगी, कहा- 300 करोड़ की मनी लांड्रिंग का है मामला

    फरीदाबाद में साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर दो लोगों से 1.10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने इस मामले में दो खाताधारकों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक ने 60.15 लाख रुपये की ठगी में मदद की और दूसरा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 49.48 लाख रुपये की ठगी में शामिल था। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

    By Parveen Kaushik Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने के मामले में खाताधारक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डिजिटल अरेस्ट कर 60.15 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। धीरज नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 27 नवंबर 2024 को उसके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने स्वयं को ट्राई का कर्मचारी बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डराने का वही पुराना तरीका

    पीड़ित के अनुसार, व्यक्ति ने कहा था कि उसका मोबाइल नंबर मनी लांड्रिंग व अश्लील मैसेज भेजने में प्रयोग हुआ है। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर शख्स ने कहा कि वह 300 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में अभियुक्त है। उसके खातों की जानकारी आरोपितों ने मंगा ली।

    डिजिटल अरेस्ट का किया प्रयास

    बताया गया कि वह सीबीआई की जांच के घेरे में है तथा जांच पूरी होने तक वीडियो काॅल के माध्यम से सीबीआई की कस्टडी में रहेगा। कथित जांच अधिकारी बने आरोपितों ने उससे 60.15 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिया।

    ठगी के तीन लाख रुपये आए

    उसे बाद में अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने तुरंत वीडियो काॅल काट दिया। अब पुलिस ने इसी मामले में सज्जन दान चारण को राजस्थान के जिला डिडवाना से गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ में सामने आया कि आरोपित खाताधारक है, उसने अपना खाता उन ठगों को दिया था। वह छठीं पास है तथा टैक्सी चलाने का काम करता है।

    उसके खाते में ठगी के तीन लाख रुपये आए थे। उसे अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- बेटे ने जिंदा बाप की ढोल-नगाड़े बजाकर निकाली थी शोकयात्रा, अब ग्रामीण और पुलिस दोनों में करा रहे समझौता

    9.48 लाख ठगने में खाता ऑपरेटर गिरफ्तार

    शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 49.48 लाख रुपये की ठगी में खाता ऑपरेट करने वाले को गिरफ्तार किया गया है।

    आइपी काॅलोनी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि 10 दिसंबर 2024 को उसके पास एक व्हाट्सएप्प काॅल आई थी। उसने उसे शेयर मार्केट में निवेश कराकर मुनाफा कराने का लालच देकर 49.48 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने इस मामले में बबलू को दिल्ली के करावल नगर से गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ में सामने आया है कि वह खाते को आगरा के एक होटल में बैठकर ऑपरेट करता था। मामले में खाताधारक सिद्धार्थ को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके खाते में 10 लाख 10 हजार रुपये आए थे। बबलू दसवीं पास है। उसे अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- ऑनलाइन टास्क देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चीन के ठगों को बेचते थे भारतीय बैंक खाते