बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को लोगों ने घेरकर पीटा, दो कर्मियों के कपड़े भी फाड़े और गाड़ी पर किया पथराव
फरीदाबाद के धौज गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम को पीटा गया कपड़े फाड़े गए और गाड़ी पर पथराव किया गया। जेई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि कुछ लोग सीधा कुंडी लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे जिसके बाद यह घटना हुई।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। धौज गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने घेरकर पीट दिया। बिजली कर्मियों की गाड़ी पर भी पथराव किया। इसके साथ ही दो बिजली कर्मियों के कपड़े भी फाड़ दिए। जेई की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
सबडिवीजन तीन बल्लभगढ़ जेई दीपक यदुवंशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे लाइन स्टाफ अनिल लाइनमैन, सतपाल एएलएम, रोहित और राजवीर ड्राइवर के साथ बिजली चोरी की चेकिंग करने सिलाखड़ी गांव गए थे। यहां पर काफी समय से बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी।
मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि कुछ लोग सीधा कुंडी लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं। जब बिजली कर्मियों ने मोबाइल निकालकर रिकॉर्डिंग करनी शुरू की तो वहां चार से पांच लड़के और महिलाएं आ गई। उन्होंने बिजली कर्मियों से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद एक ग्रामीण जलालुउदीन और उसके परिवार ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान आरोपितों ने मोबाइल भी छीन लिए। इसके साथ ही लाइनमैन के कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद जब बिजली कर्मी भागने लगे तो उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया। जेई दीपक यदुवंशी की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। धौज थाना प्रभारी नरेश के अनुसार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।