फरीदाबाद में सैलून के बाहर ऑटो खड़ा करने पर भतीजे ने चाचा को चाकू से गोदा, जांच रहे सीसीटीवी फुटेज
फरीदाबाद के सोनिया चौक पर ऑटो खड़ा करने को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया। भतीजे मुकेश ने गुस्से में आकर चाचा महेश के पेट में कैंची मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जनपद के सोनिया चौक पर मामूली बात ने खूनी रंजिश का रूप ले लिया। संजय एन्क्लेव निवासी महेश चंद ने गुरुवार को ट्रैफिक जाम के कारण अपना ऑटो भतीजे मुकेश के सैलून के सामने खड़ा किया। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। महेश ने पुलिस को बताया कि मुकेश ने आटो खड़ा करने पर आपत्ति जताते हुए गालियां देना शुरू कर दिया। जब महेश ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया।
भतीजे ने कैची से किया हमला
विवाद के दौरान मुकेश ने गुस्से में आकर महेश के पेट में चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल महेश को स्थानीय लोगों ने तुरंत स्वजनों को सूचित किया।
स्वजनों ने उन्हें बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पुलिस ने शुरू की जांच
CCTV फुटेज की जांच कर रही
सारन थाना पुलिस ने महेश की शिकायत पर मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें- किसी 'अपने' की है करतूत! नाबालिग के नाम से बनाया फर्जी इंस्टा अकाउंट, अश्लील फोटो-वीडियो डाल किया परेशान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।