Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Fasal Bima Yojana: किसानों के लिए फसल बीमा का अंतिम मौका, आवेदन करने की ये है आखिरी तारीख

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:15 PM (IST)

    PM Fasal Bima Yojana बल्लभगढ़ में किसान 31 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कंपनी धान बाजरा मक्का और कपास का बीमा करेगी। बीमा के लिए आधार कार्ड बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज आवश्यक हैं। केसीसी धारक बीमा न करवाने के लिए बैंक को सूचित करें। यह योजना स्वैच्छिक है और विभिन्न फसलों के लिए प्रीमियम दरें निर्धारित हैं।

    Hero Image
    31 जुलाई तक करवा सकते हैं अपनी फसल का बीमा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(पीएम फसल बीमा योजना) के तहत किसान अपनी फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा लें। इसके बाद सरकार फसल बीमा पोर्टल को बंद कर देगी।

    जिले में फसल का बीमा करने के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कंपनी को अधिकृत किया है। इसके तहत धान, बाजरा, मक्का और कपास का बीमा किया जाएगा। अन्य फसलों का बीमा नहीं किया जाएगा।

    जिला कृषि उपनिदेशक डा. अनिल सहरावत ने कहा कि किसान अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, किला नंबर में कौन सी फसल बोई गई है।

    जमाबंदी प्रमाणित बोआई पत्र और मेरी फसल मेरा ब्योरा के साथ संबंधित बैंक या सीएससी केंद्र पर जाकर फसल बीमा करवा सकते है। किसानों ने किसी भी बैंक की शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवा रखा है, वह सभी इन दस्तावेज को लेकर अपनी बैंक शाखा में जाकर अपना बीमा करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि किसी किसान ने केसीसी बनवा रखा है, लेकिन वह अपना फसल का बीमा नहीं करवाना चाहता तो वह संबंधित बैंक शाखा में स्वयं जाकर लिखित में प्रार्थना पत्र दें। यदि लिखित में पत्र नहीं दिया तो बैंक रिकॉर्ड अनुसार बीमा राशि काट दी जाएगी।

    यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। जिन किसान को अपनी फसल बदली करवानी है, वह संबंधित ऋणदाता बैंक में व्यक्तिगत रूप से अंतिम तारीख 29 जुलाई से पहले बदली करवा सकता है।

    डॉ. सहरावत ने बताया कि जिले में कपास की फसल के 5335.05 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान के 2148.98 रुपये प्रति हेक्टेयर, बाजरा के 1024.36 रुपये प्रति हेक्टेयर और मक्का के लिए 1989 .74 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा।