Haryana News: किसानों के लिए जरूरी खबर, इन दो मंडियों में बाजरा और धान की होगी खरीद
सरकार ने बल्लभगढ़ और तिगांव मंडियों का चयन बाजरा और धान पीआर की खरीद के लिए किया है जो सितंबर के अंत में शुरू होगी। इस वर्ष बाजरे का समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पिछले वर्ष 15 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा गया था इस वर्ष अधिक आवक की उम्मीद है। किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सरकार ने बाजरा और धान पीआर की समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जिले की दो मंडियों का चयन किया है। इन फसलों की खरीद सितंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी।
जिले में इस बार 10 हजार हेक्टेयर भूमि में बाजरा की बोआई की गई है। 1445 किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 8583 एकड़ का पंजीकरण कराया है। जिले में धान का कुल रकबा 11 हजार 555 हेक्टेयर है।
इसमें पीआर धान का रकबा 2000 हेक्टेयर है। शेष रकबा में सरकार ने दूसरी किस्मों के धान की रोपाई की गई है। सरकार ने इस धान पीआर और बाजरे की सरकारी खरीद करने के लिए दो मंडियों का चयन किया है।
इनमें बल्लभगढ़ और तिगांव मंडी शामिल है। जबकि जिले में डबुआ, सेक्टर-16 ओल्ड फरीदाबाद, मोहना, फतेहपुर बिल्लौच अनाज मंडी हैं। पिछले वर्ष भी बल्लभगढ़ और तिगांव मंडियाें में बाजरा और धान पीआर की सरकारी खरीद की गई थी।
पिछले वर्ष बाजरा 15 हजार क्विंटल खरीदा गया था और पीआर धान चार हजार क्विंटल खरीदा गया था। इस बार बाजरा पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा आने की उम्मीद है।
धान और बाजरा की सरकारी खरीद करने के लिए सरकार से पत्र आ चुका है। इस वर्ष बाजरे का समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल और धान पीआर सामान्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ए श्रेणी के पीआर धान का 2389 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। पिछले वर्ष बाजरे की सरकारी खरीद 25 सितंबर से शुरू की गई थी। इस वर्ष भी सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर में शुरू की जाएगी।
इंद्रपाल सिंह, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी बल्लभगढ़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।