Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में राशन तुलवाने के लिए कहा तो ड्राइवर वापस ले गया अनाज से भरा ट्रक, मंत्री तक पहुंच गई शिकायत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:43 PM (IST)

    हरियाणा के राज्य मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने राशन वितरण प्रॉपर्टी रजिस्ट्री और बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतें सुनीं। रेवाड़ी के एक डिपो धारक ने राशन की कमी की शिकायत की जबकि फरीदाबाद के निवासियों ने डबल यूनिट रजिस्ट्री दोबारा शुरू करने की मांग की। नागर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    मंत्री राजेश नागर ने सुनी फरीदाबाद की जनता की पुकार।

    जागरण संवाददाता, तिगांव। प्रदेश के राज्य मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपने भतौला निवास पर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान रेवाड़ी के गुर्जर घटाल गांव से एक डिपो धारक अशोक रावत आए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार का ड्राइवर बिना राशन उतारे वापस चला गया क्योंकि वह उससे राशन तुलवाने की बात कर रहे थे जबकि ड्राइवर राशन तुलवाने के लिए तैयार नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिपोधारक ने बताया कि यदि राशन कम आएगा तो वह लोगों को पूरा कैसे देंगे। ड्राइवर ने उनके ही खिलाफ झूठी शिकायत विभाग में दे दी। रावत ने मंत्री से कहा कि सितंबर का राशन उसे जल्द दिलवाया जाए जिससे कि वह लोगों को राशन वितरित कर सके। मंत्री राजेश नागर ने विभाग के अधिकारी को फोन कर इस मामले में तुरंत कड़ा एक्शन लेने और इस महीने का राशन भिजवाने के निर्देश दिए।

    इसके अलावा स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी, आइपी कॉलोनी, सेक्टर 30-31 आसपास रहने वाले लोगों ने जन संघर्ष मोर्चा के रूप में मंत्री राजेश नागर से उनके यहां बंद डबल यूनिट की रजिस्ट्री को दोबारा खुलवाने की मांग रखी। जिसके अभाव में उन लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

    लोगों ने बताया कि पक्की रजिस्ट्री न होने से उनका अपनी ही प्रापर्टी पर मालिकाना हक नहीं है, दूसरा जरूरत पड़ने पर वह अपनी संपत्ति पर लोन भी नहीं ले सकते हैं। नंगला चांदपुर माजरा के लोगों ने 15 दिन से बिजली न आने की शिकायत की। मंत्री ने मौके पर दो ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही। मंत्री ने बताया कि वह हर रविवार अपने क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं काे सुनकर उनका निराकरण कराने का प्रयास करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Faridabad Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्पेशल पुलिस ऑफिसर की कार की टक्कर के बाद मौत

    comedy show banner
    comedy show banner