Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में जेल में बंद कैदी ने दी गोली से उड़ाने की धमकी, डर के साए में ड्यूटी कर रहे सहायक अधीक्षक और हेड वॉर्डर

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:01 PM (IST)

    फरीदाबाद की नीमका जेल में एक बंदी ने सहायक अधीक्षक और हेडवार्डर को गोली से मारने की धमकी दी। हेडवार्डर की वर्दी भी फाड़ दी गई। बंदी ललित उर्फ ललति फोन पर बात करते समय शोर मचा रहा था। समझाने पर उसने हेडवार्डर के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बंदी ने जेल के सहायक अधीक्षक और हैडवार्डर दी गोली से उड़ाने की धमकी।

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। जिला जेल नीमका के सहायक अधीक्षक व हैडवार्डर को एक बंदी ने गोली से उड़ाने की धमकी दी है। उसने हैडवार्डर की ड्यूटी के दौरान वर्दी भी फाड़ दी।

    जेल के हैडवार्डर देवी सिंह ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास बंदियों को टेलीफोन से कॉल कराकर घर बात कराने वाले बूथ का इंचार्ज आया और उसने बताया कि पलवल जिला के थाना चांदहट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिल्क गानिकी गांव का रहने वाला जेल में बंद बंदी ललित उर्फ ललति फोन पर बात करने के लिए शोर-शराबा कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बूथ इंचार्ज की बात सुनने के बाद उसने बंदी को अपने पास बुला लिया। वह उसे समझा रहा था कि तभी उसने उसकी वर्दी फाड़ दी और धक्का-मुक्की की। मौके पर शोर को सुनकर जेल के सहायक अधीक्षक उमेश कुमार आ गए। तभी गार्द कर्मियों के सामने ललित ने उसे और जेल के सहायक अधीक्षक उमेश कुमार को गोली से उड़ाने की धमकी दी है।

    थाना सदर पुलिस ने हैडवार्डर की शिकायत पर बंदी ललित उर्फ ललति के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, सरकारी ड्यूटी के दौरान वर्दी फाड़ने तथा धक्का-मुक्की करने तथा जाने से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि जांच कर रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner