जेवर-मोहना संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
यमुना में बाढ़ से टूटे जेवर-मोहना मार्ग का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है। सड़क टूटने से 15 गांवों का संपर्क टूट गया था और लोगों को पलवल-फरीदाबाद जाने के लिए अलीगढ़ होकर जाना पड़ रहा था। अब जलस्तर कम होने पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है जिससे यातायात जल्द सुचारू होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। यमुना में आई बाढ़ के कारण टूटे जेवर और मोहना को जोड़ने वाले मार्ग के पुनर्निर्माण का काम मौके पर शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों को राहत मिली है। अभी तक मोहना और जेवर के बीच बसे खादर के गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूटा हुआ है। सड़क न होने के कारण लोगों को पलवल-फरीदाबाद जाने के लिए उत्तर प्रदेश के गांवों से अलीगढ़ जाना पड़ता है।
जब यमुना नदी में बाढ़ आई थी, तब 5 सितंबर को मोहना-बाघपुर-जेवर संपर्क मार्ग को पलवल प्रशासन ने ही तोड़ दिया था। कारण बताया गया था कि पानी खेतों में भरने लगा था और अगर इसे आगे रास्ता नहीं मिलता तो यह बागपुर, राजूपुर, दोस्तपुर, सोल्दा, भोल्दा, शेखपुर, नांगलिया, माला सिंह फार्म, चंडीगढ़, भूड़ खेड़ली के आबादी वाले इलाकों में घुस जाता।
इन गांवों में पानी न भर जाए, इसे ध्यान में रखते हुए पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के आदेश पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मोहना गांव से जाने वाली सड़क को अर्थमूवर से तोड़ दिया। इस सड़क के टूट जाने से उत्तर प्रदेश के जेवर क्षेत्र और हरियाणा के पलवल जिले के 15 गांवों के लोगों का यमुना पार करके मोहना आना बंद हो गया।
इन गांवों के लोगों को बाजार से सामान खरीदने आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। यमुना के उत्तर प्रदेश की तरफ के गांवों के ग्रामीण जरूरी सामान खरीदने के लिए पलवल-बल्लभगढ़ आने की बजाय जेवर जाकर खरीदारी कर रहे हैं। अब यमुना का जलस्तर कम हो गया है और गांवों की आबादी और फसलों का पानी बहकर कुंड की ओर आ रहा है।
इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के लिए मौके पर डंपरों से मिट्टी डलवानी शुरू कर दी है। बागपुर खादर गांव निवासी थान सिंह का कहना है कि अब अगर सड़क बन जाए तो यातायात पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। सितंबर के अंत तक धान और बाजरे की फसल आनी शुरू हो जाएगी।
फसल को मंडी ले जाना है। अच्छी बात है कि हमें सड़क बनने का लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। कई बार किसी के गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर परेशानी होती है, ऐसे में कम से कम हम उसे समय पर अस्पताल तो पहुँचा पाएँगे।
हमने मोहना-बाघपुर खादर की सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। हम मौके पर हुए कटाव को भरने के लिए डंपरों से मिट्टी डाल रहे हैं। अगर मौसम ने साथ दिया तो बुधवार शाम तक सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। ताकि पहले की तरह यातायात सुचारू रूप से चल सके।
-सिद्धार्थ देव, उपमंडल अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, पलवल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।