Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से कई गांवों में हालात खराब, खेतों में फंसे हजारों किसान

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण फरीदाबाद के तिगांव और चांदपुर में हालात गंभीर हो गए हैं। कई ग्रामीण अपने खेतों में फंसे हुए हैं जिन्हें सरपंच और उनकी टीम ने ट्रैक्टर ट्यूब की मदद से सुरक्षित निकाला। ग्राम पंचायत द्वारा राहत शिविर में भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। सरपंच ने अन्य सरपंचों से भी आपदा में तत्परता दिखाने की अपील की है।

    Hero Image
    बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर लाए और राहत शिविर में पहुंचाया। जागरण

    जागरण संवाददाता, तिगांव (फरीदाबाद)। यमुना नदी के बढ़े हुए जलस्तर की वजह से तटवर्ती गांव में हालात खराब हो गए हैं। यहां ग्रामीणों की जमीन नदी के पार है। इसलिए अभी भी हजारों ग्रामीण अपने खेतों पर हैं। वह अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि सामान और पशु चोरी होने का डर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ऐसा ही हाल चांदपुर गांव में देखने को मिला। यहां काफी ग्रामीण अपने खेतों पर फंस गए थे। चारों ओर पानी भर गया था। इसकी सूचना मिलने पर चांदपुर गांव के सरपंच सूरजपाल भूरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर के टायर की ट्यूब की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। फिर ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनका सामान राहत शिविर तक लाया गया। यहां ग्राम पंचायत द्वारा इनके लिए इंतजाम किए हुए हैं।

    सरपंच ने बताया कि बाढ़ में 33 किसान और यहां काम करने वाले श्रमिक फंस गए थे। इन सभी के लिए राहत शिविर में भोजन, पीने का पानी और जरूरी सुविधाओं की पूरी व्यवस्था कराई, ताकि प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन जाने वाला रास्ता प्रभावित

    ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय पर इन लोगों को मदद न मिलती तो कुछ भी हो सकता था। सरपंच ने ऐसे गांव के सरपंचों से अपील की है कि बाढ़ जैसी आपदाओं के समय तत्परता दिखाएं और हर परिस्थिति में अपने-अपने गांवों के लोगों की सुरक्षा और मदद को प्राथमिकता दें।

    comedy show banner
    comedy show banner