Faridabad: HSIIDC का संपदा अधिकारी एक दिन के रिमांड पर, ACB ने 50 हजार की रिश्वरत लेते दबोचा था रंगे हाथों
हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास संरचना निगम (एचएसआइआइडीसी) के संपदा अधिकारी विकास चौधरी को अदालत ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को एक दिन के रिमांड पर सौ ...और पढ़ें

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास संरचना निगम (एचएसआइआइडीसी) के संपदा अधिकारी विकास चौधरी को अदालत ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को एक दिन के रिमांड पर सौंपा है। वहीं रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसीबी ने बृहस्पतिवार को दोनों को अदालत में पेश किया और दो दिन का रिमांड मांगा।
एसीबी ने अदालत को बताया कि आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ जानकारियां हाथ लगी हैं। एसीबी ने संपदा अधिकारी के सेक्टर-17 स्थित घर की तलाशी ली थी। इसमें एक डायरी और कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। इनमें कुछ संदिग्ध लेन-देन का हिसाब है। डायरी और दस्तावेज के संबंध में संपदा अधिकारी से पूछताछ की जानी है। इस आधार पर अदालत ने एक दिन का रिमांड मंजूर कर लिया।
बता दें कि एसीबी कनवर्टेड प्राइवेट इंजीनियर फरीदाबाद फर्म के वकील और कानूनी प्रतिनिधि पीएल शर्मा ने एसीबी को बताया था कि मनोज बंसल ने फर्म को प्रोजेक्ट कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की। इसमें से 75 हजार रुपये वे पहले दे चुके थे। उनके ऊपर और रुपयों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। एसीबी ने जाल बिछाकर सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। उसने बताया कि वह संपदा अधिकारी विकास चौधरी के कहने पर रिश्वत ले रहा था। इसके बाद एसीबी ने विकास चौधरी को भी गिरफ्तार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।