OYO में वर्दी वाले की चप्पलों से पिटाई... गिड़गिड़ाता रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी, पर दनादन वार करती रही महिला
फरीदाबाद में एक होटल संचालिका का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को चप्पलों से पीट रही है। पुलिसकर्मी के गिड़गिड़ाने के बावजूद महिला नहीं रुकी और वीडियो बनाने का आदेश देती रही। जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोप में होटल संचालिका और दो अन्य गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चप्पलों से पिटाई कर रही है। बताया गया कि पिटाई करने वाली महिला ओयो होटल की संचालिका है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला पुलिसकर्मी की पिटाई क्यों कर रही है।
गिड़गिड़ाता रहा पुलिसकर्मी, नहीं मानी महिला
वहीं, वायरल वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि पिटाई के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी गिड़गिड़ाता रहा लेकिन, महिला नहीं मानी। इस दौरान महिला दनादन चप्पलों की बरसात करती रही और अपने एक साथी से बार-बार वीडियो बनाने की बात कर रही है।
तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
बताया गया कि जाम खुलवाने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में संजय कॉलोनी पुलिस चौकी ने होटल संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जाम खुलवाने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की थी।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी दीपक ने अपनी शिकायत में कहा कि वह दयाल अस्पताल चौक पर मौजूद था। उसको सूचना मिली थी सरूरपुर होटल पर नेशनल होटल के सामने जाम लगा हुआ है। वह मौके पर पहुंचा होटल संचालिका और उसके दो कर्मचारी बाहर खड़े थे। जब उसने होटल संचालिका से पूछा तो वह गुस्से में आ गई।
इसके बाद उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अंदर खीच लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में होटल संचालिका रंजीत कौर, सोनू और करण को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के दौरान वीडियो भी बनाया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।