केजीपी के पास होटल पर हुआ विवाद, बदला लेने के लिए घर पहुंच युवक पर चलाईं पांच गोलियां, पुलिस कर रही तलाश
फरीदाबाद के जुन्हैड़ा गांव में केजीपी के पास एक होटल में खाना खाते समय मामूली विवाद के बाद अटाली गांव के युवकों ने मनीष नामक युवक पर जानलेवा हमला किया। युवकों ने उस पर पांच बार गोली चलाई लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद युवक के लिए जान की आफत बन गया। मनबढ़ों ने हत्या के मक़सद से युवक पर एक के बाद एक पांच पर गोली दागी। मगर जाको राखो साइयां मार सके न कोय की तर्ज पर वह बच गया। यह सारा विवाद केजीपी के पास होटल पर खाना खाते समय हुआ। किसी बात पर शुरू हुए विवाद को लेकर युवकों ने एक युवक को जान से मारने की नीयत से उसके गांव में आकर पांच बार गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में आगमन सोसायटी में कमरे में घुसकर महिला को मारा चाकू, पुलिस को होश में आने का इंतज़ार
किसी बात को लेकर हो गई कहासुनी
जुन्हैड़ा गांव रहने वाले मनीष ने बताया कि वह रविवार की शाम को केजीपी के पास होटल पर खाना खाने के लिए गया था। वहां पर अटाली गांव के कुछ युवक भी खाना खा रहे थे। वहां पर उनकी और भोजन खाना खाने के लिए बैठे युवकों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसी दौरान अटाली गांव के रहने वाले युवकों ने हवाई गोली चला दी। इन युवकों से बच कर वह अपने घर वापस आने लगे तो आरोपितों ने उनका पीछा किया। उनके जुन्हैड़ा गांव में आकर भी उनके ऊपर हवाई फायरिंग की। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने करीब पांच बार हवाई फायरिंग की है।
इस बारे में मनीष ने थाना तिगांव पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने बताया कि पहले दो पक्ष के लोग अटाली स्थित जिम में शारीरिक अभ्यास करते थे। वहां पर भी आरोपितों और उसकी कहासुनी हो गई। थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।