Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '7 दिन में काम नहीं हुआ तो एक्शन लूंगा', MLA की एक फटकार और NH की सर्विस लेन पर काम शुरू

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 02:26 PM (IST)

    बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एनएचएआई ने इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम शुरू कर दिया है। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    राजमार्ग की सर्विस लेन पर लगाई जाएंगी इंटरलाइकिंग टाइल। जागरण

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ से पलवल तक जाने वाली नेशनल हाइवे की सर्विस लेन पर बड़े-बड़े गड्ढों से लोग परेशान थे, लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। उन्हीं गड्ढों को लेकर जब विधायक जी ने अल्टीमेटम दे डाला तो सभी संबंधित विभाग के अधिकारी एक्शन में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल्लभगढ़ से पलवल की तरफ जाने वाली सर्विस लेन पर होने वाले जलभराव के कारण बने गहरे-गहरे गड्ढों को लेकर शुक्रवार को अर्थमूवर से खोदाई का काम शुरू कर दिया।

    यहां पर एनएचएआई इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

    दैनिक जागरण की खबर का हुआ असर

    दैनिक जागरण ने 25 सितंबर को सीकरी में राजमार्ग पर जलभराव से निकलना मुश्किल, जिम्मेदार मौन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

    इस खबर पर संज्ञान लेते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने 29 सितंबर को उपमंडलीय कार्यालय परिसर में अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में एनएचएआई, पंचायती राज, पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया था।

    बैठक के दौरान एसडीएम मयंक भारद्वाज मौजूद थे। इस बैठक में विधायक शर्मा ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को जोहड़ के पानी निकासी के लिए डाली गई पाइप लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। पानी निकासी कराना पंचायत विभाग को सौंपा था।

    इंटरलॉकिंग टाइल्स हैं त्वरित समाधान बाद में सीमेंट से बनेगी रोड

    एनएचएआई के अधिकारियों को फिलहाल इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर आवागमन को सुगम करने के लिए कहा था। यहां पर सीमेंटेड लेन बनाने के लिए योजना बनाकर राजमार्ग मंत्रालय को बजट मंजूरी के लिए भेजने को कहा था।

    इस काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया था। यदि एक सप्ताह में काम शुरू नहीं किया तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था।

    विधायक के इन निर्देशों के बाद पंचायत विभाग ने पानी निकासी कराकर एनएचएआई की अर्थमूवर ने सर्विस लेन की खोदाई शुरू कर दी। यहां जल्दी ही इंटरलाकिंग टाइल लगा दी जाएंगी। लोगों का आवागमन सुगम होगा।