Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में पटाखा फैक्ट्री पर छापा पड़ते ही मची भगदड़, सीएम फ्लाइंग टीम ने जब्त किया 100 kg पोटाश और...

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:35 AM (IST)

    फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने तिगांव थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने 10 हजार किलोग्राम पटाखे जब्त किए जो दिवाली पर बेचने के लिए बनाए गए थे। मौके पर 100 किलोग्राम पोटाश और एल्युमीनियम पाउडर भी मिला। बिजली चोरी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्वीकृति न होने का भी खुलासा हुआ है।

    Hero Image
    सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा।

    सुभाष डागर, फरीदाबाद। फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने तिगांव थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में एक अवैध रूप से चल रही पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है। यह छापा किसी मुखबिर की सूचना पर मारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने मौके से 10 हजार किलोग्राम बनाए हुए पटाखे जब्त किए हैं। इन पटाखों को दीवाली के मौके पर बेचने के लिए बनाकर रखा हुआ था। मौके पर पटाखे बनाने के लिए रखा 100 किलोग्राम पोटाश और एल्युमीनियम का पाउडर भी पकड़ा है। यहां पर फ्लाइंग ने बिजली विभाग की टीम को बुलाकर जांच कराई तो बिजली चोरी होना भी पाया गया है।

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को बुलाकर जांच कराई गई तो उनके पास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कोई स्वीकृति पत्र भी नहीं था। इस तरह से फैक्ट्री संचालक पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे थे और बिजली चोरी कर रहे थे। यह टीन शेड पौने दो एकड़ भूमि में बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- पांचवी से 10वीं पास इस तरह कई लोगों को बना रहे मूर्ख, गिरफ्तार होने पर बता दिए सारे सीक्रेट

    फैक्ट्री के मालिक दिल्ली के बताए गए हैं। फ्लाइंग ने मालिकों को थाना तिगांव में बुलाया है। थाना तिगांव पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। जल्दी ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा।