एयरपोर्ट की तर्ज पर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे और मेट्रो स्टेशन ट्रेवलेटर से जुड़ेंगे, आना-जाना होगा आसान
ट्रेवलेटर से ओल्ड फरीदाबाद रेलवे और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा इससे यात्रियों का आवागमन आसान होगा। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने योजना बना ली है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इस योजना पर 38.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसी साल काम पूरा होने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : स्मार्ट सिटी में एयरपोर्ट की तर्ज पर पहला ट्रेवलेटर बनाया जाएगा। यह ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को हाईवे किनारे मौजूद ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा। ट्रेवलेटर से लोग आसानी से रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच आना-जाना कर सकेंगे।
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने योजना तैयार कर ली है, जल्द ही टेंडर होगा। इस योजना पर 38.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी साल काम पूरा होने की डेड लाइन तय की गई है। संभवतय यह प्रदेश में पहला ट्रेवलेटर होगा। इतना ही नहीं इसके बनने से लोगों को हाईवे पार नहीं करना पड़ेगा।
अभी नहीं है सीधी कनेक्टिविटी
ओल्ड फरीदाबाद शहर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण हो रहा है। इसे विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। बहुमंजिला पार्किंग बन रही है। यह स्टेशन हाईवे से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। यहां तक जाने के लिए सड़क है लेकिन लोगों को कई बार असुविधा होती है।
मिनटों में पहुंच जाएंगे
ट्रेवलेटर से यात्रियों को पैदल दूरी कम तय करनी पड़ेगी। यह स्वचालित सीढ़ियों की तरह ही होता है। जिस पर लोग चल भी सकते हैं व अगर इस पर खड़े हो जाएं तो उसके धीमी गति से लगातार चलते रहने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाते हैं। इस तरह के ट्रेवलेटर बड़े स्टेशन व एयरपोर्ट पर बनाए जाते हैं।
स्काई वे की थी योजना
इससे पहले स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी की यहां पर स्काई वे बनाने की योजना थी, इसके बाद फुट ओवरब्रिज बनाने के बारे में सोचा गया, लेकिन लोगों की असुविधा को देखते हुए इसे भी स्वीकार नहीं किया गया। दरअसल लोग इतनी सीढ़ियां चढ़ने से परहेज करते हैं, इसलिए ट्रेवलेटर बनाने की योजना तैयार की।
ट्रेवलेटर का निर्माण कार्य शुरू करने की दिशा में प्रक्रिया अंतिम चरण में है। टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। उसके बाद वर्क अलाट कर काम शुरू करा देंगे।
- रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण
यह भी पढ़े : Faridabad वालों के लिए गुड न्यूज, हर रोज 1 लाख वाहन चालकों को मिलेगी राहत; स्लिप रोड का रुका काम शुरू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।