नेपाली कहकर बुलाने पर असिस्टेंट कमांडेंट के साथ की थी मारपीट, दो गिरफ्तार
फरीदाबाद के किड़ावली गांव में असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट रोहित कुमार पर हमला करने के आरोप में मोहित और शुभम को गिरफ्तार किया गया है। रोहित ने आरोपियों को 'नेपाली' कहकर बुलाया था, जिससे गुस्सा होकर उन्होंने मारपीट की और कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
-1750935556840.webp)
फाइल फोटो
दीपक पांडेय, फरीदाबाद। भूपानी थाना क्षेत्र में स्थित किड़ावली गांव में सहायक कमांडेंट के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में सेक्टर-39 के मोहित और शुभम को गिरफ्तार किया है।
सहायक कमांडेंट ने आरोपितों को नेपाली कहकर पुकारा था। जिसकी वजह से उनको गुस्सा आ गया। पुलिस मामले में अन्य आरोपितों की भी तलाश कर रही है।
गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले रोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह असम राइफल्स में सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्त है। 23 जून की रात को वह अपने दोस्त नवीन के फार्म हाउस पर पार्टी करने के लिए जा रहे थे।
पार्टी के लिए वह किड़ावली गांव में स्थित ठेके से बीयर लेने के लिए चले गए। वहां पर कुछ लोग पहले से ही बीयर पी रहे थे। इन लोगों ने रोहित और नवीन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया। मारपीट में रोहित से सोने की चेन भी छीन ली। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आरोपित मोहित और शुभम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सेक्टर-39 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनके दोस्त गौरव का बेटा हुआ था। जिसको लेकर आरोपित किड़ावली गांव के ठेके के सामने पार्टी कर रहे थे।
उसी दौरान रोहित और नवीन बीयर लेने के लिए आए। उन्होंने आरोपितों को नेपाली कहकर बुलाया। जिससे उनको गुस्सा आ गया और मारपीट कर दी। मोहित प्राइवेट नौकरी करता है। और शुभम बेरोजगार है। भूपानी थाना प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि मारपीट में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।