Fatehabad News: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, दो गुटों में चले गंडासे और लाठियां; 11 लोग घायल
फतेहाबाद के जांडली खुर्द गांव में पुरानी रंजिश के कारण दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें 11 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बलजीत सिंह और अजमेर सिंह दोनों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। अस्पताल में भी दोनों गुट भिड़ गए जिसके बाद पुलिस तैनात की गई।

संवाद सूत्र, भूना। जांडली खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर गंडासे, जेलियां और लाठियां चलीं। इस खूनी संघर्ष में दो महिलाओं समेत कुल 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूना में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों में शामिल जांडली खुर्द निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह सुबह 8 बजे अपने परिवार के साथ खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गली में कुर्सी पर बैठे कुछ लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
उनके अनुसार, जोगिंद्र, अजमेर, विद्या देवी और अन्य लोगों ने लाठियों व गंडासों से उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में बलजीत सिंह, उनकी पत्नी संतोष, बेटे संदीप और कुलदीप, भाई वीरभान व साधु राम और भतीजा मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। संदीप और कुलदीप को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर किया गया है।
दूसरे पक्ष ने भी लगाए गंभीर आरोप
दूसरी ओर, खूनी संघर्ष में घायल हुए अजमेर सिंह ने बताया कि वह सुबह अपने घर के बाहर ट्रैक्टर से कल्टीवेटर जोड़ रहे थे, तभी बाइक पर सवार मोनू गली से गुजरने लगा। गली बंद होने के कारण मोनू को कुछ देर इंतजार करना पड़ा, जिससे वह तैश में आ गया।
अजमेर ने आरोप लगाया कि मोनू अपने साथ भाना राम, बलजीत सिंह, साधू राम, विक्की, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप, हरदीप और संतोष को लेकर आया और उन पर जेलियों, गंडासों व लाठियों से हमला कर दिया। अजमेर की पत्नी विद्या देवी और उनके बेटे जोगिंद्र व अमित भी बीच-बचाव करने आए, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा, जिससे वे सभी घायल हो गए।
अस्पताल में भी भिड़ गए दोनों पक्ष, पुलिस तैनात
खूनी संघर्ष के बाद दोनों पक्ष इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूना पहुंचे। वहां भी वे एक दूसरे से भिड़ गए। डायल-112 टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पुलिस के दो जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।