फतेहाबाद में मिल मालिक के ठिकानों पर CBI के छापे, शख्स ने 37 करोड़ रुपये का लिया था लोन
भट्टूकलां में सीबीआइ ने चत्रभुज काटन मिल के मालिक प्रकाश चंद और पवन के आवास पर छापेमारी की। आरोप है कि उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया से 37 करोड़ रुपये का लोन लिया और उस राशि का सही उपयोग नहीं किया। छापेमारी के दौरान टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और कई दस्तावेज जब्त किए। सीबीआइ लोन मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, भट्टूकलां। शुक्रवार को चत्रभुज काटन मिल के मालिक प्रकाश चंद और पवन के माडल टाउन स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार उक्त व्यापारियों ने चंडीगढ़ स्थित बैंक आफ इंडिया से भट्टटूकलां और भूना में संचालित मिलों के लिए करीब 37 करोड़ रुपये का लोन लिया था। आरोप है कि जिस उद्देश्य के लिए लोन राशि ली गई, उसे वहां खर्च नहीं किया गया।
जांच एजेंसी सक्रिय हुई। छापेमारी के दौरान दोनों मालिक घर पर मौजूद नहीं मिले। टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और कई जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए। सीबीआइ इस लोन मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।